नई दिल्ली एड्स या फिर यूं कहें कि एचआईवी को लेकर सरकार ने 2030 तक जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करना जितना आसान लग रहा है, उतना है नहीं। दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के मुताबिक, सरकार की तरफ से आने वाले 10 साल यानी 2030 तक देशभर में एचआईवी के नए केस 10,200 और राजधानी दिल्ली में इनकी संख्या हर साल 173 तक सीमित करने का लक्ष्य तय किया गया है। वह भी तब, जब देश और दिल्ली की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इन 10 साल में सरकार इसे पूरा कर पाएगी? एक दिसंबर यानी वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर सिमरनजीत सिंह ने जानी देश और दिल्ली की स्थिति: हर साल देश और दिल्ली में इतने नए केस दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में सालाना 87,500 एचआईवी के नए केस सामने आते हैं। वहीं एचआईवी के चलते एक साल में करीब 69,000 लोग को अपनी जान गंवा देते हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर साल 6500 से 7 हजार के बीच नए केस आते हैं। इनमें से दिल्ली के रहने वाले औसतन 3 हजार मरीज होते हैं। बाकी वे लोग हैं, जो दिल्ली से बाहर के हैं। दिल्लीवालों के जो हर साल औसतन 3 हजा...