अलवर राजस्थान के अलवर से भारतीय जनता पार्टी सांसद महंत बालकनाथ रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। महंत एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे जब उनके हेलिकॉप्टर में कुछ समस्या हो गई। उनके हेलिकॉप्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और हवा में चक्कर काटने लगा। कुछ समय के लिए अनियंत्रित रहने के बाद बिना किसी दुर्घटना के हेलिकॉप्टर उड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक महंत बालकनाथ अलवर में किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। वह हेलिकॉप्टर में सवार थे और उड़ान भरने की तैयारी में थे। हालांकि, चॉपर में कुछ खराबी आ गई और वह उड़ने की जगह हवा में चक्कर काटने लगा। यह देख नीचे खड़े लोग चिंता में पड़ गए। कुछ देर तक हेलिकॉप्टर हवा में चक्कर ही काटता रहा जबकि सांसद उसके अंदर बैठे थे। कुछ देर बाद पायलट हेलिकॉप्टर को नियंत्रित करने में कामयाब रहा। आखिरकार बिना किसी दुर्घटना के हेलिकॉप्टर उड़ गया। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है कि हेलिकॉप्टर में क्या खराबी थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31XVUxy
Comments
Post a Comment