इस्लामाबाद से 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच वहां के सेना प्रमुख जनरल ने भी अब कश्मीर राग अलापा है। बाजवा ने कहा है कि कश्मीर में बिगड़ते हालात क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं। पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, जनरल बाजवा गुजरांवाला कोर मुख्यालय में गए थे। यहां पर उन्होंने संचालनात्मक तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जनरल बाजवा ने कहा कि कश्मीर में बिगड़ते हालात क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं। बता दें कि इससे पहले पाक पीएम ने भी कश्मीर मुद्दे को फिर उछालते हुए शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में इस्लामिक कार्ड खेला। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ भी नाराजगी जताई। इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया को चेताते हुए अप्रत्यक्ष रूप से भारत-पाक के बीच युद्ध की भी चेतावनी दी। संयुक्त राष्ट्र पर भी बरसे इमरान अपने संबोधन में इमरान ने कहा, 'मुसलमानों पर जब भी अत्याचार होता है तो संयुक्त राष्ट्र शांत रहता है। पाक पीएम ने इस्लामिक कार्ड चलते हुए कहा कि यदि कश्मीर में मरने वाले मुसलमान न होते तो फिर पूरी दुनिया में शोर मच जाता।' इमरान ने बातचीत के लिए रखी यह शर्त इतना ही नहीं एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए इमरान ने कहा कि भारत के साथ सिर्फ तभी बातचीत संभव है जबकि वह जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाने का फैसला पलटता है, प्रतिबंधों को खत्म करता है और अपनी सेना को वापस बुलाता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NFzvjW
Comments
Post a Comment