एक महिला ने अपने पति से इसलिए मांगा है, क्योंकि वह यूपीएससी की तैयारी में लगे रहते हैं। उसके सजने-संवरने पर पति तारीफ नहीं करते। यह अनोखा मामला के भोपाल में कटारा हिल्स इलाके का है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहने के कारण पति उसकी तरफ ध्यान ही नहीं देते। भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने कहा कि पति कमरा बंद कर तैयारी में ही लगे रहते हैं। वह इतना खोए रहते हैं कि कई बार पूरे दिन उससे बात नहीं करते। पत्नी का कहना है कि उसने अपने पति से कई बार शॉपिंग कराने, फिल्म दिखाने और बाहर घूमने ले जाने के लिए कहा लेकिन पति ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। वह अपने रिश्तेदारों के घर भी नहीं जाते। महिला के अनुसार, उसके मायके जाने पर पति उसे फोन भी नहीं करते। पढ़ेंः 'पति का होना या न होना बराबर' महिला का कहना है कि शादी को दो साल हो गए. पति सिर्फ अपनी कोचिंग और तैयारी पर ही ध्यान देता है। मेरे लिए पति का होना या न होना बराबर है। महिला के अनुसार वह मुंबई की रहने वाली है। उसका कोई रिश्तेदार भी वहां नहीं है, जिससे वह मन बहला सके। महिला का कहना है कि एकांकी जीवन से वह तंग आ चुकी है। पढ़ेंः पति को नहीं है कोई शिकायत काउंसलर नुरान्निशा खान ने जब पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया, तो उसने बताया कि उसने बचपन से ही यूपीएससी को अपना लक्ष्य बनाया हुआ है। ऐसे में उसका ज्यादातर वक्त कोचिंग और पढ़ाई में निकलता है। काउंसलर के मुताबिक पति को अपनी पत्नी से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उसे लगता है कि उसका वैवाहिक जीवन स्थिर नहीं है। वह नहीं चाहता कि स्थितियां आगे जाकर और बिगड़ें। काउंसलर नुरान्निशा ने कहा कि फिलहाल दोनों को और वक्त दिया गया है ताकि वे अपने फैसले पर दोबारा सोचें। उन्होंने कहा कि दोनों को समझाया गया है कि वे एक-दूसरे की भावनाएं समझें और समय निकालें।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MLjUzB
Comments
Post a Comment