लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हालचाल लेने और दीपावली की शुभकामनाएं देने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान योगी ने मुलायम सिंह के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। मुलाकात के दौरान मुलायम के छोटे भाई और एसपी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि इस साल जून महीने में भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ उनके आवास पर उनसे मिलने गए थे। इस दौरान एसपी चीफ और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव और भाई शिवपाल यादव भी मौजूद थे। योगी ने मुलायम का हालचाल जाना और उन्हें इस साल आयोजित कुंभ की स्मृति-पुस्तक भेंट की। कई बीमारियों से जूझ रहे मुलायम 79 वर्षीय मुलायम इन दिनों हाइपर ग्लाइसीमिया (हाइपर टेंशन) और हाइपर डायबीटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। कुछ महीनों पहले अचानक तबीयत खराब होने पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आराम न मिलने पर उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34fzUi5
Comments
Post a Comment