पटना अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायरब्रैंड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद के साथ हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सीएए और एनआरसी का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि चाहते हैं कि पाकिस्तानी मुसलमान और रोहिंग्या भारत आ जाएं और यह देश टूट जाए। गिरिराज ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद का सपना तो मोदी ने चकनाचूर कर दिया, अब गजवा-ए-हिंद के साथ राहुल गांधी चलना चाहते हैं। ये सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध नहीं। इनकी कोशिश है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू सिख एवं अन्य अल्पसंख्यक ना आएं और रोहिंग्या/पाकिस्तानी मुसलमान आ जाएं। देश टूटे और यह राज कर सकें।' सीएए पर राहुल ने बोला था हमला इससे पहले कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। गुवाहाटी में राहुल ने केंद्र सरकार और आरएसएस पर तीखा तंज किया। उन्होंने कहा कि असम को नागपुर और आरएसएस के चड्डीवाले नहीं चलाएंगे। इसे असम की जनता चलाएगी। राहुल ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसा माहौल हो गया है। वहीं, लखनऊ में प्रियंका गांधी ने सीएए के मुद्दे पर मोदी सरकार को कायर करार दिया था। बता दें कि गिरिराज सिंह ने इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केरल और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शनों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ये लोग गजवा-ए-हिंद के समर्थक हैं और उपद्रव कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून में नागरिकता देने का प्रावधान है, लेने का नहीं। उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग की। 'उपद्रव करने वाले गजवा-ए-हिंद समर्थक' बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज ने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून में नागरिकता देने का प्रावधान है, लेने का नहीं... गजवा-ए-हिंद के समर्थक केरल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी या अन्य जगह पर उपद्रव कर रहे हैं। यह गजवा-ए-हिंद के समर्थक हो सकते हैं, हिंदुस्तान के नहीं।' केरल और एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZA81js
Comments
Post a Comment