नई दिल्ली का खतरा हर दिन गहराता जा रहा है और अब तक में इस वायरस की चपेट में आने से 259 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 12,000 लोग चीन में करॉना से संक्रमित हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही करॉना को ग्लोबल इमर्जेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के देश चीन में रह रहे अपने नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रहे हैं। ने भी शुक्रवार को अपना एक विमान वुहान भेजा जो शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली वापस लौट आया। अमेरिका ने लगाई चीन की यात्रा कर चुके विदेशी नागरिकों पर रोक अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह लोक स्वास्थ्य को लेकर आपात स्थिति घोषित कर रहे हैं और इसके साथ ही उन विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं जिन्होंने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा की है। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सचिव एलेक्स अजार ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के परिवारों के निकट सदस्यों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो दो सप्ताह पहले चीन की यात्रा करके आ रहे हैं। यह आदेश दो फरवरी शाम पांच बजे से लागू हो जाएगा। इसके अलावा जो अमेरिकी नागरिक यूबेई से लौट रहे हैं उन्हें 14 दिन तक अनिवार्य रूप से अलग-थलग रखने के लिए बने केंद्र में रहना होगा। चीन से वापस लौटे भारतीयों को ITBP सेंटर भेजा गया चीन के से शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पहुंचे 324 भारतीयों को स्क्रीनिंग के बाद आईटीबीपी के सेंटर भेजा गया है। के खतरे को देखते हुए सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे इस विमान से 324 भारतीयों को वापस लाया गया। वुहान, यूबेई की प्रांतीय राजधानी है। जो 324 भारतीय वापस आए हैं, उनमें से 211 छात्र, 110 नौकरीपेशा और 3 नाबालिग हैं। वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई। विमान में सवार सभी भारतीयों की स्क्रीनिंग हुई। जांच के बाद उन्हें आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के छावला स्थित कैंप भेजा गया है। भारत में करॉना का पहला मामला भारत समेत कई अन्य देशों में करॉना वायरस से पीड़ित लोगों के 124 मामलों की पुष्टि हुई है। केरल में पहला मामला सामने आया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 1,36,987 ऐसे लोगों का पता लगाया गया है जो करॉना वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए थे। इनमें से 6,509 को चिकित्सीय निगरानी के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31eSO8i
Comments
Post a Comment