बीबी गोस्वामी/दीपावली मित्रा, सिलचर असम के सिलचर में एक टीचर सौरदीप सेनगुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सौरदीप ने को लेकर भड़काऊ फेसबुक पोस्ट लिखी थी और प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। सौरदीप ने दिल्ली दंगों के लिए को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें 'सामूहिक हत्यारा' करार दिया था। एफआईआर के मुताबिक, सौरदीप ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए बहुसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश की। पुलिस ने शनिवार को सौरदीप को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सौरदीप के खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सौरदीप ने फेसबुक पर लिखा था, 'बीजेपी और आरएसएस दिल्ली में गोधरा जैसे कांड को दोहराना चाहते हैं। दिल्ली की सड़कों पर लोगों की आईडी चेक की जा रही है कि वे हिंदू हैं या मुसलमान और अगर वे मुसलमान निकलते हैं तो उन्हें पीटा जा रहा है। हिंदू घरों पर भगवा झंडा लहराकर उन्हें सुरक्षित किया जा रहा है। मुस्लिम घरों पर पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं।' हालांकि बाद में उसने पोस्ट डिलीट कर ली और माफी मांग ली।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32F9lmS
Comments
Post a Comment