नई दिल्ली सोशल मीडिया में नफरत भरे संदेशों के खिलाफ दिल्ली सरकार और पुलिस बड़े ऐक्शन की तैयारी में है। अभी तक की जांच से पता चला है कि दिल्ली को दंगों में झोंकने के पीछे इन्हीं संदेशों और अफवाहों की बड़ी भूमिका रही है। दिल्ली सरकार एक-दो दिन में वॉट्सऐप नंबर जारी करेगी, जिसमें नफरत और घृणा से भरे संदेशों की शिकायत की जा सकेगी। शिकायत में मेसेज भेजने वाले का नाम और नंबर बता सकते हैं। इन शिकायतों को पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा। दोषी को IPC और IT ऐक्ट के तहत समुदायों में दुश्मनी पैदा करने वाले संदेश भेजना अपराध है। इसमें दोषी व्यक्ति को तीन साल तक की सजा हो सकती है। सरकार लोगों से भी ऐसे संदेश आगे फॉरवर्ड न करने की अपील करेगी। साइबर सेल ने इस संबंध में दो दर्जन से ज्यादा FIR दर्ज की हैं और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इनमें से बहुत से ट्विटर हैंडल पाकिस्तान और खाड़ी देशों से चल रहे हैं। राजनीति, समाजसेवा के साथ बॉलिवुड से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट भी जांच के घेरे में हैं। 167 केस दर्ज, 885 गिरफ्त में हिंसा की जांच में जुटी SIT ने अब तक 167 केस दर्ज किए हैं। 885 लोगों को पकड़ा, 36 अवैध हथियार बरामद हुए और 200 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। कई जगह .32 और 9 एमएम पिस्टल से चली गोली के खाली खोके मिले हैं। कुछ गोलियां दीवारों और पेड़ों में धंसी हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vj5YpB
Comments
Post a Comment