भोपालमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यूं ही नहीं 'मामा' कहा जाता। वह अक्सर युवाओं के बीच जाकर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनका दिल जीत लेते हैं। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में भोपाल के कई हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं भी वहीं फंसे हुए हैं। सोमवार को एमपी नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में सीएम शिवराज पहुंच गए। यहां उन्होंने छात्राओं से उनका हाल-चाल लिया। खाने-पीने की व्यवस्था देखी, रहने का इंतजाम समझा और जाते-जाते कह गए कि परेशान ना होना, मामा यहीं पर हैं। ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियोशिवराज एक इन लड़कियों संग बातचीत का एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला है। साथ में उन्होंने लिखा, "एमपी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में बेटियों से मिला। जो छात्र-छात्राएं घरों से दूर हैं, उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि वे चिंता न करें, सारे ज़रूरी सामान मैं उन तक पहुंचाऊंगा। उनके माता-पिता भी चिंतित न हों, आप उनके पास नहीं हैं तो क्या हुआ, उनका मामा तो उनका ख्याल रखेगा!" वीडियो में शिवराज लड़कियों से पूछते हैं, "क्या आप अपने माता-पिता से बात कर पा रही हैं? उनसे रोज बात होती है और क्या वह आपके लिए चिंतित हैं?" जवाब हां में मिलने पर उन्होंने कहा, "घर में मम्मी-पापा को फोन करके बता देना कि चिंता ना करें, यहां मामा है। उनको बताएं कि मामा आप सभी को देखने आए थे और उन्हें (माता-पिता) चिंता नहीं करने को कहें।" खाना टाइम पर मिलता है ना?सीएम ने छात्राओं को कोरोना वायरस की ताजा स्थिति के बारे में बताया। उन्हें लॉकडाउन के नियम समझाए और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी। चौहान ने लड़कियों से खाना टाइम पर मिल रहा है और हॉस्टल में कोई अन्य समस्या के बारे में भी पूछताछ की। इस पर सभी लड़कियों ने कहा कि "नहीं, सर हम बिल्कुल ठीक और अच्छे से हैं।" वक्त गुजारने के लिए देखो रामायणलॉकडाउन के दौरान, टाइम पास करने के लिए सीएम ने छात्राओं को 'रामायण' धारावाहिक देखने की सलाह दी। यही नहीं, उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए योग और प्राणायाम करने को भी कहा। राज्य में अबतक 47 पॉजिटिव केसएमपी में अबतक कोरोना के 47 केस मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, सोमवार तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से 47 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से सबसे अधिक 27 मरीज इंदौर में हैं, जबकि जबलपुर में आठ, उज्जैन में पांच, भोपाल में तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर में दो-दो लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना के इन 47 मरीजों में से 43 का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। राज्य में COVID-19 संक्रमित चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vYR3kw
Comments
Post a Comment