श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर खास मुहिम शुरू की है। सात महीने तक हिरासत में रहे उमर ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक मुहिम शुरू की है। ट्विटर की तमाम पोस्ट में उमर ने हिरासत में रहने के दौरान अपने अनुभव साझा किए हैं। 24 मार्च को शुरू किए गए इस खास अभियान में उमर हरि निवास से बिताए गए दिनों की बात शेयर कर रहे हैं। उमर ने हिरासत में रहने के दौरान अपने रूटीन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस वक्त में अलग-अलग टाइम टेबल बना रखे थे। खाली समय में वह मोबाइल पर गाने सुना करते थे, यहां कई बार खुली हवा में खड़े होकर सांस लेते हुए वक्त बीता देते थे। उमर ने कहा था कि रूटीन बना लेने का एक फायदा ये था कि ऐसा नहीं लगता था जैसे कि पूरे दिन का कोई लक्ष्य ही ना हो। मैं उसी के हिसाब से अपने काम करता रहता था। लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे उमर के इन ट्वीट्स को सोशल मीडिया पर लोग काफी सराह भी रहे हैं। खास बात ये कि हिरासत में रहे उमर के इन ट्वीट पर लोग उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं और उमर भी अपने अनुभवों के जरिए लोगों को यह बता रहे हैं कि अगर किसी को घर में बंद रहने की जरूरत हो तो उस वक्त वह क्या कर सकता है। ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहते हैं उमर 232 दिनों तक हिरासत में रहे उमर हाल ही में हरि निवास से रिहा होकर अपने परिवार के पास पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाले उमर अपने हिरासत के दिनों में ट्विटर और फेसबुक से भी दूर थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3asIEFb
Comments
Post a Comment