मुंबई तारीख 20 फरवरी 2020, केंद्रीय मंत्री ने कोरोना को इतने जबरदस्त ढंग से भगाया कि इस तरकीब का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब जरा केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, कोरोना को भगाने का तरीका भी जान लीजिए...'गो कोरोना, गो कोरोना, गो कोरोना।' वैसे कोरोना भागा तो नहीं बल्कि दिनोंदिन केस बढ़ते जा रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि मंत्री जी कहां गायब हो गए हैं जबकि वह से वायरस को भगाने की कोशिश कर रहे थे। देश में के संकट से निपटने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच रामदास आठवले इस समय अपनी फिटनेस सुधारने में लगे हुए हैं। इन दिनों वह साइकल चला रहे हैं, मेडिटेशन कर रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता इस दौरान किताबें पढ़ने के साथ-साथ अपने बेटे को भी वक्त दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा... आठवले ने कहा, ‘मेरी दिनचर्या में टहलना, साइकल चलाना, आधे घंटे के लिए ध्यान लगाना और पढ़ना शामिल है। मैं रोजाना की ताजा जानकारी भी हासिल करता रहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बंद में मैं अपने बेटे जीत के साथ रोजाना खेलता हूं। काफी लंबे समय के बाद मुझे उसके लिए समय मिला है।’ यह दान करने का ऐलान मंत्री ने अपने स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत आपात स्थिति कोष में एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की है। मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के राहत कोष में भी अपना दो महीने का वेतन देने का निर्णय लिया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3axNIIg
Comments
Post a Comment