Skip to main content

15 शहरों में मिली फतह तो जीतेंगे कोरोना से जंग

नई दिल्ली देश में कोरोना से जंग के बीच सरकार का फोकस अब उन 15 शहरों पर सबसे अधिक हो गया है, जो कि कोरोना के मुख्य केंद्र बने हुए हैं। नीति आयोग (Niti Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने देश के 15 ऐसे शहरों (Major Cities of Corona in India) की पहचान कराई है, जिनपर कि कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। आयोग का यह मानना है कि भारत कोरोना से जंग में कितना सफल हुआ है, इसका पता इन शहरों में सुधरे हालातों की स्थिति से ही चल सकेगा। नीति आयोग की लिस्ट में शामिल इन 15 शहरों में सात नाम उन शहरों के हैं, जिनमें कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं। इनमें तेलंगाना के हैदराबाद, महाराष्ट्र के पुणे, राजस्थान के जयपुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई, दिल्ली के नाम शामिल हैं। इसके अलावा वडोदरा, कुरनूल (आंध्र प्रदेश), ठाणे (महाराष्ट्र), आगरा (यूपी), जोधपुर (राजस्थान), चेन्नई (तमिलनाडु) और सूरत (गुजरात) के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 'टेस्टिंग,ट्रीटमेंट और मॉनिटरिंग पर देना होगा जोर' सोमवार को इन शहरों की लिस्ट के साथ अमिताभ कांत ने अपने एक ट्वीट में लिखा. ये 15 जिले कोरोना के खिलाफ हमारी जंग में सबसे कठिन स्थान हैं। इनमें 7 ऐसे हैं, जहां केसों की संख्या सबसे अधिक है। भारत कोरोना से लड़ाई में कितना सफल होगा, अब यह इन शहरों के आधार पर ही तय होगा। हमनें यहां पर अग्रेसिव तरीके से मॉनिटरिंग, कंटेनमेंट, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की व्यवस्था की शुरुआत करानी होगी। कोरोना से अब तक 29 हजार लोग संक्रमित अमिताभ कांत का यह ट्वीट उस वक्त आया है, जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना से अबतक कुल 29000 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले हैं। मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 729 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9318 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली और गुजरात में भी हर रोज बढ़ता मरीजों का आंकड़ा सरकार के लिए परेशानी का कारण बन गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35fHg75

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm