Skip to main content

बुलंदशहर: साधुओं का अलीगढ़ से था पुराना नाता

बुलंदशहर/अलीगढ़ महाराष्ट्र के पालघर और अब यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के मामले से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में आरोपी को पकड़ा जा चुका है। इस बीच घटना से अलीगढ़ में भी गहरी नाराजगी है। मारे गए दोनों साधु यहीं के रहने वाले थे। मृतक साधु जगदीश लोधा अलीगढ़ के भानोली गांव के रहने वाले हैं। चार भाइयों में तीसरे नंबर के जगदीश अविवाहित थे। उनके एक भाई अलीगढ़ में फल बेचने का काम करते हैं, जबकि दूसरे दिल्ली में राजमिस्त्री हैं। वहीं सबसे छोटे भाई गांव में ही खेती करते हैं। जगदीश ने बाद में संन्यास ले लिया। 10 साल पहले उन्होंने अलीगढ़ छोड़कर बुलंदशहर का रुख किया। यहां के अनूपशहर थाना क्षेत्र के पगोना स्थित शिव मंदिर में वह रह रहे थे। मारे गए दूसरे साधु शेर सिंह हरदुआगंज इलाके के बरकातपुर गांव के रहने वाले हैं। तीन भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर शेर सिंह ने तकरीबन सात साल पहले संन्यास लेते हुए साधु का जीवन बिताने का फैसला किया। इसके बाद वह भी पगोना के शिव मंदिर पहुंच गए थे। पढ़ें: बुलंदशहर साधु हत्याकांड में अब तक अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी। यहां स्थित शिव मंदिर में पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगदीश (55 वर्ष) और शेर सिंह (35 वर्ष) रहते थे। सोमवार देर रात दोनों साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंचे लोगों ने साधुओं के शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर सूचना फैलते ही मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए। लोगों ने साधुओं के हत्या का विरोध किया। लोगों का गुस्सा देखकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पगोना में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए। बुलंदशहर जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर स्थित एक मंदिर में दो बाबा रहते थे। इनके पास मुरारी उर्फ राजू नाम का शख्स आता-जाता था। वह नशे का आदी है। इसने दो-तीन दिन पहले बाबा का चिमटा गायब कर दिया था। इस बात से नाराज बाबा ने इसे बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी। इसकी वजह से मुरारी बहुत नाराज था। एसएसपी ने कहा, 'यह तलवार लेकर आया और दोनों बाबाओं की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसे तलवार लेकर गांव से बाहर जाते हुए देखा था। इस जानकारी के आधार पर जब इसकी तलाश की गई तो गांव से दो किलोमीटर दूर नशे की हालत में, अर्धनग्न अवस्था में यह मिल गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अभियुक्त नशे की हालत में है।' पढ़ें: प्रियंका-अखिलेश ने किया ट्वीट कांग्रेस नेता और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही यूपी में सौ लोगों की हत्या हो गई। तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ? आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। निष्पक्ष जांच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की ज़िम्मेदारी है।' एसपी नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है। इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3eZIWGb

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm