ऋषिकेश नारायण सिंह, पटना: वो 2016 के जुलाई का महीना था। (Irfan Khan) पटना आए थे। मौका फिल्म मदारी के प्रमोशन का था। इरफान को अपने फिल्म के प्रमोशन की चाह ही बिहार खींच लाई थी। लाखों फैन फॉलोवर रखने वाले इरफान भी बिहार में किसी के फैन थे। ये और कोई नहीं बल्कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव थे। जब इरफान खान पटना पहुंचे तो वो लालू के घर 10 सर्कुलर रोड आए। यहां इरफान ने लालू से गले मिलकर मुलाकात की। जिसकी गवाह ये तस्वीर बन गई। इस फोटो ने अगले दिन के सारे अखबारों में सुर्खी हासिल कर ली थी। देखिए ये तस्वीर लालू के साथ इरफान की सेल्फी इरफान खान ने इस दौरान किसी भी मौके को जाया नहीं जाने दिया। उन्होंने लालू के साथ सेल्फी भी ली। इस सेल्फी को देखकर साफ पता चल रहा है कि इरफान को बिहार और लालू से कितना लगाव था। देखिए लालू के साथ इरफान की सेल्फी... तेजस्वी से भी मिले थे इरफान लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी से भी इरफान ने मुलाकात की थी। इरफान ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट की थीं। इरफान कितने जिंदादिल थे इसका अंदाजा इस ट्वीट में लिखे शब्दों से लगाया जा सकता है। 'बवाल बिहार में, बवाल लोगों के साथ, बवाल सेल्फी..' जारी किया गया स्टेटमेंटमुझे लगता है, मैंने सरंडर कर दिया है, 2018 में कैंसर से लड़ते वक्त इरफान खान ने एक तहेदिल से लिखे एक नोट में ये शब्द लिखे थे। एक कम बोलने वाला, अपनी गहरी आंखों से शांत भाव देने वाला और स्क्रीन पर यादगार ऐक्शंस देने वाला शख्स... बेहद दुखद है कि इस दिन हम यह खबर दे रहे हैं कि वह इस दुनिया में नहीं रहे। इरफान बहुत मजबूत आत्मा थे, जो कि आखिर तक लड़ते रहे और हमेशा उस शख्स को प्रेरणा दी जो उनके करीब आया। 2018 में रेयर कैंसर होने की खबर का वज्रपात होने के बाद, उन्होंने जिंदगी को वैसे ही लिया जैसे वो उनके सामने आती गई और इसके साथ आने वाली सारी लड़ाइयों को लड़ा। अपने प्यार, परिवार जिनकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे, उनके बीच वह जन्नत को चले गए है, अपनी सच्ची विरासत छोड़ते हुए। हम सभी यह प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शांति मिले। स्किप हो गई थी कीमोथेरपीकरीबी बताते हैं, 'फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान इरफान खान को एक कीमो थैरपी करवानी थी, लेकिन शूटिंग के चलते उनका वह ट्रीटमेंट स्किप हो गया। इस वजह से फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई बार उन्हें तकलीफ होती थी, लेकिन बाहरी तौर पर उनकी परेशानी नहीं दिखाई दे रही थी। 2 महीने पहले यानी होली के पहले उनकी तबियत फिर से बिगड़ गई थी, बस उसके बाद लगातार उनकी तबियत बिगड़ती गई। अभी 10 दिन पहले जब उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई, तब उन्हें कोकिलाबेन में ऐडमिट करवा दिया गया। इस बार हॉस्पिटल में वह अपनी बीमारी से बहुत संघर्ष कर रहे थे।' 2018 से चल रहा था इलाजबता देंं 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। लंदन में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे। कोकिलाबेन में करवाते रहे चेकअप्स लंदन से इलाज करवाकर लौटने के बाद इरफान कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स की देखरेख में ही इलाज करवा रहे थे। पिछले कई महीनों से वह इसी अस्पताल में रूटीन चेकअप करवाते रहे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SgZwaQ
Comments
Post a Comment