नई दिल्ली वजन सिर्फ 2 ग्राम और एक दिन में महज 2 ग्राम खाना खाने वाली टिड्डी भारत के 5 राज्य इस समय नई मुसीबत बन गई है। पाकिस्तान से आए टिड्डी दलों के आगे सरकार भी घुटने टेकती नजर आ रही है, वहीं किसान के लिए ये किसी आपदा से कम नहीं। टिड्डी को सबसे विनाशकारी कीट माना जाता है जिसका अभी तक कोई पुख्ता समाधान नहीं निकाला जा सका है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इससे करोड़ों लोग प्रभावित हो सकते हैं। भुखमरी के हालात भी बन सकते हैं। वहीं इस नई आफत से विमानों के लिए भी परेशानी पैदा हो गई है। डीजीसीए ने पायलटों को उड़ान भरते समय और उतरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इन 5 राज्यों में टिड्डी बनीं मुसीबत पाकिस्तान के रास्ते देश में घुसे रेगिस्तानी टिड्डी ने इस राजस्थान का प्रकोप गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक फैल चुका है। यहां के किसान इस मुसीबत को हटाने के लिए कई तरह के इंतजाम कर रहे हैं लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं नजर आ रही है। पढ़ें: एक दिन में 2 हजार लोगों का खाना कर देती है चट टिड्डी दल फसलों के लिए बेहद नुकसानदायक है। किसी क्षेत्र में एक वर्ग किमी में टिड्डी दल पहुंच जाए, तो हर दिन हजार से दो हजार लोगों का खाना खा लेता है। जिस क्षेत्र में टिड्डी दल पहुंचता है, वहां प्रजनन भी करता है। हालांकि, प्रजनन के लिए रेगिस्तानी भूमि ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है। अनुकूल परिस्थितियों में एक दल में करीब 8 करोड़ टिड्डियां होती हैं, जो हवा के रुख के साथ प्रतिदिन 150 किमी तक की यात्रा कर सकती हैं। टिड्डी दल अपने रास्ते में आने वाले सभी प्रकार की फसलों एवं गैर-फसलों को चट कर जाता है। एक टिड्डी एक दिन में 2 ग्राम भोजन करती है लेकिन इसकी संख्या इतनी होती है कि कई लोगों के बराबर खाना खत्म हो सकता है। 27 साल बाद टिड्डियों का सबसे बड़ा हमला भारत में 27 साल बाद यह टिड्डियों का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। इससे पहले 1993 में टिड्डी दलों ने कई राज्यों में हमला किया था ,जिससे करोड़ों रुपये की फसल बर्बाद हो गई थी। पढ़ें: टिड्डी से बचने के लिए किसानों को सलाह महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय ने टिड्डियों के अंडे नष्ट करने और फसलों को उनसे बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव करने जैसे कुछ सुझाव दिए हैं। हफ्ते की शुरुआत में टिड्डियों ने विदर्भ में धावा बोला था। मराठवाड़ा के परभनी में स्थित वसंतराव नाइक कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार, टिड्डी दल द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने और खाने की तलाश में लंबी दूरी तक उड़ान भरने के खतरे से निपटने के कुछ प्रभावी उपाय हैं। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि टिड्डियों की समस्या से निपटने के कुछ प्रभावी तरीकों में उनके अंडे नष्ट करना और खड़ी फसलों पर नीम के तेल का छिड़काव करना शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कृषि कीटविज्ञान विभाग ने इस संबंध में किसानों के लिए दिशानिर्देश जारी किए। विश्वविद्यालय के अनुसार, मादा टिड्डियां नम जमीन में 50 से 100 तक अंडे देती हैं। प्रजनन की अवधि पर्यावरण पर निर्भर करती है और दो से चार हफ्ते तक हो सकती है। लार्वा अंडे से निकलकर तुरंत नहीं उड़ सकता। टिड्डी के अंडे खत्म करने के उपाय संस्थान ने सुझाया है कि अंडों को नष्ट करना एक उपाय हो सकता है। इसमें कहा गया है कि किसान 60 सेंटीमीटर चौड़ा और 75 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा खोद सकते हैं जिसमें छोटे टिड्डों को पकड़ा जा सकता है। विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने बताया कि लार्वा बड़े होने पर समूह में उड़ते हैं और पत्तियां, शाखाएं, फूल और बीजों को नष्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रात के वक्त धुएं की मदद से भी टिड्डियों के बच्चों को नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रति हेक्टेयर भूमि में 2.5 लीटर नीम तेल छिड़कने से भी इन पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। टिड्डियों के चलते विमान उड़ान हुआ मुश्किल टिड्डियों के चलते विमान संचालन के लिए भी परेशानी पैदा हो गई है। डीजीसीए ने पायलटों को उड़ान भरते समय और उतरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। डीजीसीए ने पायलटों को विंडशील्ड से टिड्डियों के टकराने पर बनी गंदगी को वाइपर से नहीं हटाने की सलाह दी है। डीजीसीए का कहना है कि इससे गंदगी ज्याटदा बड़ी जगह में फैलकर विजन को खत्म कर सकती है। डीजीसीए ने एयरपोर्ट पर टिड्डी दलों की मौजूदगी की स्थिति में एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को इसकी सूचना सभी आने और जाने वाले विमानों के साथ साझा करने का निर्देश दिया है। पायलटों को भी विमान उड़ाते समय टिड्डी दल दिखाई देते ही अलर्ट जारी करने को कहा गया है। एनजीटी में याचिका दाखिल दिल्ली और पास के राज्यों में टिड्डी दलों के हमले के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में एक याचिका दाखिल की गई है। एक एनजीओ की तरफ से दाखिल याचिका में केंद्र सरकार को हालात से निपटने के लिए एक आपात योजना लागू करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2AhydXH
Comments
Post a Comment