नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल आज पूरा हो गया। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कार्यक्रमों पर पाबंदी है, इसलिए पार्टी सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी उपलब्धियां गिना रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के नाम पत्र लिखकर चुनौतियों और सफलताओं पर बात की है। एक ऑडियो संदेश भी जारी किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो, पोस्टर शेयर कर पिछले एक साल की उपलब्धियां गिनवा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्र के साथ एक ऑडियो संदेश भी जारी किया है। इसमें जनता का शुक्रिया किया गया है जिन्हों दशकों बाद किसी पार्टी को लगातार पूरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया। मोदी कहते हैं कि सामान्य स्थिति होती तो लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम करते, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सकता। ऑडियो में मोदी कहते हैं कि पहले पांच साल में जनता ने देश को भ्रष्टाचार के दलदल से निकलते देखा है। और इस दौरान दुनिया में देश की आन-बान-शान बढ़ी। कोरोना वायरस पर फोकस करके लिखा पत्र दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम शनिवार को एक खुला पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों से आने वाले दिनों में भी ‘धैर्य और जीवटता’ बनाए रखने की गुजारिश की। पत्र में मोदी ने कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों, कारीगरों, छोटे उद्योगों, दुकानदारों, रेहड़ी पटरी पर ठेला लगाने वालों को हुई परेशानियों का जिक्र किया और कहा कि इनकी परेशानियां दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। पढ़ें- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि भारत आज अन्य देशों की तुलना में ज्यादा संभली हुई स्थिति में है। ये लड़ाई लंबी है लेकिन हम विजय पथ पर चल पड़े हैं और विजयी होना हम सबका सामूहिक संकल्प है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ पोस्टर और एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने क्या-क्या काम किए। बताया गया कि जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है जिसके जरिए हर घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का वादा है। तीन तलाक का जिक्र किया गया। कहा गया है कि किसान सम्मान निधि से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। कश्मीर से आर्टिकल 370 हाटने का कदम गिनवाया गया। पढ़ें- किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए शुरू की गई पेंशन की बात की गई। बताया गया कि दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों को पक्का किया गया। इसमें 40 लाख लोगों को घर का मालिकाना हक दिया गया। राम मंदिर को राजनीति में फंसा मुद्दा बताया गया, जिसे मोदी के कार्यकाल में सुलझाने का दावा किया गया है। इसके अलावा करतारपुर साहिब कॉरिडोर, नागरिकता संशोधन कानून (CAA), बोडो समझौता आदि को मोदी सरकार के इस पहले एक साल की कामयाबी बताया गया है। आगे मेडिकल स्टाफ पर हमला करने वाले से निपटने को बने सख्त कानून, 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी जिक्र है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZWqMQF
Comments
Post a Comment