Skip to main content

कोरोना: जर्मनी-फ्रांस से आगे निकलेगा भारत!

नई दिल्ली हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और लॉकडाउन में मिली छूट के बाद इसमें काफी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 182143 पहुंच चुकी है। इसमें से 86983 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 5164 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 89995 ऐक्टिव केस हैं। सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में देश में रेकॉर्ड 8380 नए मामले आए और 193 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 4614 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे। जिस तेजी से देश में इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे भारत अगले कुछ घंटों में जर्मनी और फ्रांस से आगे निकल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच जाएगा। दुनियाभर में कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक भारत अभी दुनिया में नौवें और एशिया में पहले स्थान पर है। फ्रांस में शनिवार को 1828 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई। वहीं जर्मनी में 275 नए मामले आए और 6 लोगों की मौत हुई। फ्रांस सातवें और जर्मनी आठवें स्थान पर इस सूची में यूरोपीय देश फ्रांस सातवें और जर्मनी आठवें स्थान पर है। फ्रांस में कोरोना के 188625 मामलों की पुष्टि हुई है। वहां 28771 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 91586 ऐक्टिव केस हैं। 68268 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। जर्मनी में कोरोना ने 183294 लोगों को अपनी चपेट में लिया जिनमें से 8600 लोगों की मौत हो गई। वहां 165200 लोग इससे उबर चुके हैं और केवल 9494 ऐक्टिव मामले हैं। यानी भारत में जर्मनी से कहीं अधिक ऐक्टिव मामले हैं। पूरी दुनिया में करीब 63 लाख लोग चीन से शुरू हुई महामारी की चपेट में आए हैं। इनमें से 3 लाख 71 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 27 लाख 43 हजार से अधिक लोग इससे उबरने में कामयाब रहे। इस महामारी ने अमेरिका में सबसे अधिक कहर ढाया है। वहां 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक लाख 5 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना के करीब 11 लाख 76 हजार ऐक्टिव मामले हैं। शनिवार को वहां 23 हजार से अधिक नए मामले आए। बाकी दुनिया का हाल इस सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील है। ब्राजील में कोरोना ने करीब 5 लाख लोगों को अपनी चपेट में लिया है। शनिवार को वहां 30 हजार से अधिक नए मामले आए। देश में 28849 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और वहां 265746 सक्रिय मामले हैं। तीसरे स्थान पर रूस है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है। हालांकि रूस में मृत्यु दर बाकी देशों के मुकाबले कम है। वहां 4693 लोग इस बीमारी के कारण मारे गए हैं। इस सूची में स्पेन (286308) चौथे, ब्रिटेन (272826) पांचवें और इटली (232664) छठे नंबर पर है। स्पेन में 27125, ब्रिटेन में 38376 और इटली में 33340 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी लेकिन अब उसने काफी हद तक इस पर काबू कर लिया है। वहां कोरोना के केवल 63 ऐक्टिव मामले हैं। चीन इस सूची में खिसककर 17वें स्थान पर पहुंच गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3gDRBis

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm