गोविंद चौहान, श्रीनगर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है। ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। कश्मीर के बारामुला जिले के में पाक की तरफ से एलओसी की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। पाक की तरफ से यह फायरिंग तड़के गी की गई। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है। इससे पहले सोमवार को तंगधार सेक्टर में भी फायरिंग की गई थी। सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान ने 30 जून 2020 को तड़के उत्तर कश्मीरी जिले कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के मोर्टार के गोले दागकर और गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।' उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में मोर्टर का इस्तेमाल भी किया गया। पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन लगातार जारी है।नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना ने भी पाक को करारा जवाब देते हुए उसकी हेकड़ी ढीली कर दी। काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही। गोलाबारी के बाद पूरी एलओसी पर सुरक्षा को बढ़ाया गया है। फायरिंग की आड़ लेकर पाक की तरफ से घुसपैठ की जाती रही है। ऐसे में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल अलर्ट हैं। सोमवार को पाक की तरफ से तंगधार सेक्टर में फायरिंग की गई थी। एलओसी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में कमी नहीं आई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YJfHRE
Comments
Post a Comment