जयपुर राजस्थान में राजनीतिक गतिरोध की स्थिति में केंद्र सरकार के दबाव में काम करने के आरोपों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सिरे से खारिज कर दिया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि उनके लिए संविधान सर्वोपरि है। मिश्र ने अशोक गहलोत सरकार से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने और विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को भी कहा। गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध भेजने के लिए राज्य सरकार को हमेशा संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बुधवार को 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने के राजस्थान मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। मिश्र ने इससे पहले इस संबंध में राज्य सरकार के तीन प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से सत्र बुलाने के लिए 21 दिन पूर्व नोटिस देने की अनिवार्यता पूरी करने को कहा था। राज्यपाल के लिए संविधान सर्वोपरि: कलराज मिश्र उन्होंने कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "राज्यपाल के लिए संविधान सर्वोपरि होता है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है।" राज्यपाल बनने से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रहे और केंद्रीय मंत्री रह चुके कलराज मिश्र ने राज भवन में कांग्रेस विधायकों के धरना प्रदर्शन पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के खिलाफ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस विधायकों के उक्त हालिया प्रदर्शन और 1995 में उत्तर प्रदेश में तत्कालीन राज्य सरकार के खिलाफ खुद समेत बीजेपी विधायकों द्वारा किए गए प्रदर्शन की तुलना को खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राज भवन के बाहर प्रदर्शन किया गया था और किसी तरह के शिष्टाचार को नहीं तोड़ा गया था। उस समय बीजेपी विधायकों ने कुख्यात ‘गेस्ट हाउस’ कांड के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसमें कथित तौर पर सपा नेताओं के इशारे पर कुछ लोगों ने बसपा सुपीमो मायावती पर हमला किया था। 'सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए रणनीति बनानी चाहिए'राजस्थान सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं? इस प्रश्न के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि उसे विकास कार्य तेजी से करने चाहिए और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए रणनीति बनानी चाहिए। मिश्र ने कहा, "राज्य सरकार को आम आदमी का ख्याल रखना चाहिए। जनता के बीच वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए लगातार जागरुकता फैलाने के प्रयास होने चाहिए। ऐसा माहौल बनना चाहिए कि लोग डरें नहीं। महामारी रोकने के लिए हरसंभव प्रयास होने चाहिए।" राजस्थान के सियासी संकट को लेकर कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर बता दें, राजस्थान में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके करीबी 18 विधायकों द्वारा बगावत किए जाने के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट से निपटने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस के अधिकतर विधायक जयपुर के एक पांच-सितारा होटल में डेरा डाले हुए हैं। बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार महामारी और अन्य मुद्दों से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर गहलोत सरकार को कथित तौर पर गिराने के लिए कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे के साथ मिलकर उसके विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए राज्य में पैदा हुए राजनीतिक संकट को कांग्रेस की आंतरिक कलह का नतीजा बताया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/311l12R
Comments
Post a Comment