Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

हरदाई में ट्रिपल मर्डर: आश्रम चलाते थे, ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या

हरदोई यूपी के हरदोई जिले में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई है। टड़ियावां थाना क्षेत्र में आश्रम संचालक और उनके परिजनों की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी पुलिसबल लगाया गया है। टड़ियावां के ग्राम कुआंमऊ निवासी हीरादास (70) पुत्र चत्ता गंगई के मूल रूप से रहने वाले थे। 20 साल पहले वह कुआंमऊ में आकर रहने लगे। जैसा कि बताया गया कि उन्होंने गांव में ही एक आश्रम बनाया। यहां पर वह अपनी पत्नी मीरादास (65) और पुत्र नेतराम (45) के साथ रहते थे। सोमवार की रात तीनों लोगों की ईंट-पत्थर से कूचकर नृशंस हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह लोगों ने उनका शव आश्रम में पड़ा देखा। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी अमित कुमार ने फरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही वारदात की वजह का पत

बीजेपी में भी नहीं बदले इमरती देवी के सुर, 'परोसे जाएंगे बच्चों को अंडे...'

भोपाल पूर्व की कमलनाथ की सरकार में बाल विकास मंत्री रहीं अब बीजेपी में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इमरती देवी ने भी पार्टी छोड़ दी थी। शिवराज सरकार में भी इमरती देवी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी है। कमलनाथ की सरकार में रहते हुए इमरती देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने को लेकर फैसला लिया था। इस फैसले पर एमपी का सियासी परा चढ़ गया था। बीजेपी ने खूब विरोध किया था। अब इमरती देवी बीजेपी में हैं। लेकिन उनके सुर नहीं बदले हैं। कुपोषण दूर करने के लिए मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि बच्चों के परोसे जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि अंडा सिर्फ उन्हीं बच्चों को दिया जाएगा, जो अपने घरों में खाते हैं। अंडा नहीं खाने वाले छात्रों को सेव और केला दिया जाएगा। इमरती देवी ने कहा है कि कमलनाथ सरकार में भी यह मुद्दा मैंने उठाया था, अब शिवराज सरकार में फिर से कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे, जो बच्चे ज्यादा कुपोषित हैं, उनको दिए प्रोटीन के लिए अंडे दिए जाएंगे।, उन्होंने यह भी कहा कि मैं प्रदेश के बच्चों को स्वस्थ देखना चाहती हूं और इसके लिए

UP पंचायत चुनाव: टू-चाइल्ड पॉलिसी लागू करने पर ये बड़ा पेच

लखनऊ यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव के अगले साल 2021 में कराए जाने की संभावना है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव में लागू करने की तैयारी में है। वहीं टू-चाइल्ड पॉलिसी को लेकर सूबे में नई बहस छिड़ गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूपी सरकार के इस प्रस्ताव से समाज के निचले तबके के उम्मीदवारों की एक बड़ी संख्या चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान से लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है। चूंकि कोरोना कोरोना महामारी का संक्रमण प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में साफ है कि पंचायत चुनाव अगले साल 2021 में ही कराए जा सकते हैं। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। पंचायतीराज एक्ट में संशोधन इस दौरान यूपी की योगी कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाना चाहती है, जिसके तहत सरकार टू-चाइल्ड पॉलिसी को लागू कर सके। इस क्रम में सरकार को पंचायतीराज एक्ट में संशोधन भी कराना होगा, जो कि ए

Sports News, Live News: जानिए खेल की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

Today Sports News, Live Updates: अब आपको सिर्फ एक ही क्लिक में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, रेसलिंग, एथलेटिक्‍स, टेबल टेनिस, कबड्डी, टेनिस, शूटिंग, गोल्‍फ आदि खेलों से जुड़ी हर खबर यहां पर मिल जाएगी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3lCyDuY

ENG vs PAK: तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें

Live Cricket Score, england vs pakistan इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच मैच के लाइव क्रिकेट स्कोर, अपडेट्स एंड लाइव क्रिकेट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखें. Watch Live Streaming of england vs pakistan Cricket Match at sonyliv Online from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2QK3is5

आखिर ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 19 रन, चौका- छक्‍का लगाकर भी हार गई टीम

यह रोमांचक मुकाबला विटालिटी ब्‍लास्‍ट में लंकाशर और डर्बीशर के बीच खेला गया. जहां पांचवीं गेंद की गलती डर्बीशर को भारी पड़ गई. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jvbhFJ

IPL 2020: 'जय-वीरू' हैं एमएस धोनी और सुरेश रैना, साबित करती हैं ये 8 तस्‍वीरें

एमएस धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) की दोस्‍ती के कई किस्‍से मशहूर हैं. अक्‍सर मैच के बाद की दोनों की दोस्‍ती की कई खूबसूरत तस्‍वीरों ने सुर्खियां भी बटोरी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/34SC6zM

राजस्‍थान रॉयल्‍स की बढ़ी चिंता, टूर्नामेंट से हट सकते हैं बेन स्‍टोक्‍स

पहले ही आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन से सुरेश रैना (Suresh Raina), केन रिचर्ड्सन जैसे स्‍टार खिलाड़ी हट चुके हैं और अब विस्‍फोटक बल्‍लेबाज बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) के हटने न सिर्फ राजस्‍थान रॉयल्‍स को, बल्कि पूरे टूर्नामेंट को बड़ा झटका लग सकता है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jJUQ8P

इस बार चीन ने मुंह की खाई, आज चुशूल में बातचीत की मेज पर फिर बैठेंगे दोनों देश

नई दिल्‍ली पूर्वी लद्दाख से लगी सीमा पर तनाव कम होने के बजाय और बढ़ गया है। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना ने 29-30 अगस्‍त की रात फिर अतिक्रमण करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने न‍ सिर्फ उनके मंसूबे नाकाम कर दिए, बल्कि इलाके के सभी 'स्‍ट्रैटीजिक पॉइंट्स' पर तैनाती बढ़ा दी है। सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लगे सभी क्षेत्रों में समग्र निगरानी तंत्र को और मजबूत किया है। दोनों देशों के बीच ताजा घटना के बाद बढ़े तनाव को दूर करने के लिए सोमवार को चुशूल में ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग हुई थी। इस बैठक का दूसरा दौर मंगलवार को जारी रह सकता है। सोमवार की बैठक करीब साढ़े पांच घंटे चली थी। लद्दाख के हालात पर दिल्‍ली की पैनी नजर सेना के टॉप अधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख में पूरी स्थिति की समीक्षा की है। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने ताजा टकराव को लेकर शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "सेना पैंगोंग सो क्षेत्र में स्थित सभी रणनीतिक बिंदुओं पर काबिज है और उसने सैनिकों और हथियारों की तैनाती

Happy Birthday: बनाए 19 हजार से ज्यादा रन, लपके 1372 कैच,फांसी लगाकर दे दी जान

इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो की आज 69वीं जयंती (Happy Birthday David Bairstow) है from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2QFtRym

सुरेश रैना मामले में स्ट्रेट बैट से क्यों नहीं खेल रही है चेन्नई सुपर किंग्स?

विडंबना देखिए कि जिस खिलाड़ी ने अपने संन्यास जैसे बेहद अहम फैसले की घोषणा करने के समय ये नहीं सोचा कि उनकी टाइमिंग के चलते उन्हें मीडिया में वो सुर्खियां नहीं मिलेंगी जिसके वो हकदार हैं, वही खिलाड़ी दो हफ्ते बाद अचानक ही ‘निजी कारणों’ के चलते भारत लौटने पर ... from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/353yM4X

जैसे को तैसा.... पैंगोंग झील के उत्तर में चीन की चाल देख दक्षिण में भारत ने ले ली पोजिशन

नई दिल्ली भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी 'रणनीतिक बिंदुओं' पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भारतीय सेना ने ऐसा पैंगोंग सो क्षेत्र में 'एकतरफा' यथास्थिति बदलने के चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के असफल प्रयास के बाद किया। सूत्रों ने कहा कि सेना ने साथ ही पैंगोंग सो के दक्षिणी तट पर एक क्षेत्र पर अतिक्रमण करने के चीन की ताजा कोशिश को नाकाम करने के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे सभी क्षेत्रों में समग्र निगरानी तंत्र को और मजबूत किया गया है। इस बीच एलएसी पर जारी तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच सोमवार को चुशूल में ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग हुई। मंगलवार को फिर बातचीत होगी। पैंगोंग सो इलाके में रणनीतिक रूप से अहम कुछ पॉइंट्स पर भारतीय सेना पहले ही चीन के मुकाबले अडवांस पोजिशन में तैनात थी। यही वजह है कि जब 2 दिन पहले चीन ने भारतीय इलाके में घुसपैठ की हिमाकत की तो बिना कोई समय गंवाए सेना ने उन्हें खदेड़ते हुए उनके नापाक मंसूब

सितंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है राम मंदिर की नींव खुदाई का काम

अयोध्या अयोध्या में को लेकर हुए भूमिपूजन के बाद से निर्माण कार्य शुरू होने के विषय में लगाए जा रहे कयास अब मूर्तरूप लेने वाले हैं। सूत्रों की मानें, तो सितंबर के दूसरे सप्ताह से राममंदिर निर्माण के लिए बुनियाद खोदने का काम शुरू हो सकता है। निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली लगभग सारी मशीन परिसर के अंदर आ चुकी हैं। राममंदिर निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो सके इसको लेकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राममंदिर का नक्शा और अन्य आवश्यक दस्तावेज को स्वीकृति के लिए विकास प्राधिकरण को सौंप दिया है। जैसे ही विकास प्राधिकारण अपनी विधिक कार्यवाही कर स्वीकृति देगा वैसे ही राममंदिर निर्माण के लिए बुनियाद खोदने का काम शुरू हो जाएगा। गिराया जा रहा पुराने मंदिरों को राममंदिर निर्माण कार्य में आई तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि परिसर में अंदर उन प्राचीन मंदिर को गिराया जा रहा है, जो जर्जर अवस्था में हैं या फिर खंडहर हो चुके हैं। जिनका धार्मिक व ऐतिहासिक रूप से खासा महत्व है। इस संबंध में ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राममंदिर निर्माण के दौरान लगाई जा रही मशीनों से क

जब प्रणब दा की तारीफ करते रो पड़े थे PM मोदी, बताया था पिता जैसा, देखिए पूरा वीडियो

नई दिल्ली पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। पीएम ने यह भी याद किया कि कैसे 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर वह दिल्ली में जब नए-नए थे तब मुखर्जी का उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला था। दरअसल पीएम मोदी और प्रणब मुखर्जी के रिश्तों में गर्मजोशी ही ऐसी थी। 2017 में तो मोदी तत्कालीन राष्ट्रपति मुखर्जी की तारीफ करते हुए रो दिए थे और उन्हें अपने लिए एक पिता जैसा बताया था। दरअसल, 2017 में मुखर्जी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल खत्म होने से चंद दिनों पहले उन पर एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी उनकी तारीफ करते-करते भावुक हो गए थे। 'प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी : अ स्टेट्समैन ऐट द राष्ट्रपति भवन' किताब को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी उनका ऐसे ख्याल रखते हैं जैसे कोई पिता अपनी संतान का रखता है। प्रणब दा से मिले डांट का जिक्र करते हुए तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'अंतर्मन से कह रहा हूं। कोई पिता अपनी संतान की जैसे दे

चीन से बढ़े तनाव के बीच पड़ोसियों को कैसे साध रहा भारत, जयशंकर ने दे दिया इशारा

नई दिल्ली लद्दाख में चीन से जारी तनाव के बीच भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए भारत अपने पड़ोसी देशों में निवेश पर भी जोर दे रहा है। हाल में ही भारत ने मालदीव को महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने कहा था कि श्रीलंका अपनी विदेश नीति में पहले भारत दृष्टिकोण को अपनाएगा। भारत की समृद्धि क्षेत्र को आगे बढ़ाने वाली ताकत बनेगी इस बीच सोमवार को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत काफी ज्यादा क्षेत्रीय निवेश कर रहा है लेकिन इसे और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी जोर दिया। भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों पर जोर जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत

एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता

नई दिल्ली एक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 11 अगस्त को भूकंप आया था, जबकि सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था। हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। इससे पहले 11 अगस्त को शाम करीब साढ़े सात बजे मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था। अच्छी बात यह है कि इस भूकंप के दौरान भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर के मोइरंग इलाके से 43 किमी दक्षिण में था। भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि झटकों के कारण कुछ देर तक मोइरंग और इसके आसपास के हिस्सों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बीते कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के तमाम हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हाल ही में दिल्ली, एनसीआर औ

रैना के बाद अब कोहली की टीम RCB का स्‍टार गेंदबाज IPL से हटा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इस स्‍टार गेंदबाज के हटने की पुष्टि कर दी है, वहीं उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम का भी खुलासा कर दिया है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/32Mx2Kk

IPL 2020: धोनी से दूर हुए सुरेश रैना, अब कैसे खिताब जीतेगी चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल (IPL) में सुरेश रैना का प्रदर्शन बोलता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल के तीन खिताब जीते हैं. इन सबमें रैना का रोल लाजवाब रहा है. चेन्नई ने 2010 में जब पहली बार आईपीएल जीता तो उसकी ओर से सबसे अधिक रन रैना ने बनाए थे. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jAGmIf

सौरव गांगुली को IPL 2020 से उम्मीदें, कहा- टेलीविजन का रिकॉर्ड तोड़ देगा

IPL 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई में हो रहा है, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस सीजन से काफी उम्मीदें हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/32Gag6R

एक महीने में लगभग 20 लाख भारतीयों को हुआ कोरोना, रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से बढ़ा खौफ

नई दिल्ली महामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद भारत में चरमोत्कर्ष पर है। अगस्त महीने में देश में लगभग 20 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जो दुनिया के किसी भी देश में एक महीने में मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। यही नहीं, इस दौरान 28,859 लोगों की मौत हुई, जो पिछले महीने यानी जलाई की तुलना में 50% अधिक थी। भारत में अगस्त महीने के 31 दिनों के दौरान 19,87,705 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इसके साथ ही अमेरिका में जुलाई महने में दर्ज किए गए 19,04,462 मामलों का रेकॉर्ड टूट गया। भारत के नाम किसी एक महीने में सबसे अधिक केस का अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। मौतों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील अगस्त महीने में कहीं आगे रहे। अमेरिका में 31 हजार की मौत हुई तो ब्राजील में 29,565 की। यहां भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन यह आंकड़ा कहीं से भी पॉजिटिव नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना के केसों में लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले कुछ सप्ताहों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। 36 लाख पार हुए केस ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में 36.8 लाख मरीज सामने आए हैं, जबकि सुकून की बात

LAC पर फिर टेंशन: श्रीनगर-लेह हाइवे बंद, एयरफोर्स का अलर्ट

लद्दाख लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, 29-30 अगस्‍त की रात को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में फिर झड़प हुई है। बताया गया कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों के घुसपैठ को सफल नहीं होने दिया। सीमा पर इस तनाव का असर श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर भी देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर-लेह हाइवे पर भारी तोपवाहनों की आवाजाही देखी गई है। इसके अलावा राजमार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। ताजा निर्देशों के मुताबिक, इसका इस्तेमाल केवल सेना कर सकती है। सीमा पर तनाव की स्थिति के मद्देनजर भी एयरफोर्स भी तैयार है। भारतीय वायुसेना ने अवंतिपोरा और अंबाला एयरबेस को अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारतीय सेना का उत्तरी कमांड लगातार 14 वाहिनियों के संपर्क में है। डीजीएमओ खुद सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। क्या है मामला बता दें कि 29-30 अगस्त को चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाते हुए मूवमेंट आगे बढ़ाया। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधि का भारतीय सेना ने विरोध क

10 छक्के जड़कर निकोल्स पूरन ने जड़ा टी20 करियर का पहला शतक, गयाना को दिलाई जीत

वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरण (Nicholas Pooran) के टी20 करियर का पहला शतक है, उन्होंने 45 गेंदों में तूफानी अंदाज में शतक लगाया from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2DhDn82

एमएस धोनी नहीं,ओपनिंग मैच में कोहली की टीम से होगा रोहित एंड कंपनी का सामना!

पहले संभावना जताई जा रही थी कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2020 (IPL 2020) का ओपनिंग मैच खेला जा सकता है, मगर चेन्‍नई की टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3lvvqgB

अवमानना केस: SC ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका खारिज की

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की याचिका खारिज कर दी है। उसने कोर्ट के आदेश को न मानने के मामले में दोषी ठहराए जाने के वाले अवमानना केस के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण ने माल्या की याचिका खारिज कर दी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इसपर आदेश सुरक्षित रख लिया था। गौरतलब है कि भगोड़े माल्या ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर अपने बच्चों के खिलाफ ट्रांसफर कर दिया था। कोर्ट ने 2017 माल्या को अवमानना का दोषी का ठहराया था।इसे अपने आदेश की अवमानना माना था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2017 में कहा था कि माल्या की सजा पर फैसला प्रत्यर्पण के बाद होगा। केंद्र ने शीर्ष अदालत को अपने बयान में बताया था कि जब माल्या को भारत लाया जाए तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाए। सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद माल्या कोर्ट में पेश नही हुआ था। इससे पहले 9 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को कोर्ट की अवमानना का दोषी माना था। कोर्ट ने माल्या को उसे अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा देने को कह

सुरेश रैना नाराज हैं टीम मालिक श्रीनिवासन, कहा-सैलरी नहीं मिलेगी तो होगा एहसास

सुरेश रैना (Suresh Raina) हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ जुड़े रहे हैं. हाल ही में वह निजी कारण बताकर आईपीएल छोड़कर देश वापस आ चुके हैं जिसके बाद से विवाद शुरू हो चुका है from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/34MaSdZ

भारत लौटे सुरेश रैना पर केदार जाधव ने साधा निशाना, कहा- हजार बहाने होते हैं

सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) का साथ छोड़कर यूएई से भारत वापस आ गए हैं. टीम के मालिक का कहना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा कमरा न मिलने के कारण रैना आईपीएल से हट गए. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jyp1j7

अनलॉक 4.0: अगले महीने से कहां-कहां कितने खुल सकते हैं स्कूल

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 (Unlock 4 Guidelines) जारी करते हुए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शिक्षण संस्थानों () को तो बंद ही रखने का फैसला किया है लेकिन सीनियर क्लास के लिए कुछ भी दी है। गाइडलाइंस के अनुसार, कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों में स्वेच्छा से 9 और 12वीं के छात्र स्कूल जा सकते हैं। कई राज्य केंद्र से साथ हुई बैठक में स्कूल खोलने को लेकर सहमत दिखे थे। केंद्र ने भी जिन राज्यों में कोरोना के मामले कम थे वहां स्कूल खोलना राज्यों पर छोड़ दिया था। आइए जानते हैं किस-किस राज्य में खुलेंगे स्कूल.. अनलॉक-4 की गाइडलाइन में कहा गया है कि 21 सितंबर से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्कूलों में 50 पर्सेंट टीचिंग स्टाफ को स्कूल आने के परमिशन दे सकते हैं। ये स्टाफ ऑनलाइन टीचिंग के लिए स्कूल आ सकते हैं। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कक्षा 9-12 के स्टूडेंट्स अपने अभिभावक की अनुमति से स्कूल जा सकेंगे। आंध्रप्रदेश आंध्रप्रदेश ने पहले 5 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया था लेकिन केंद्र की गाइडलाइंस के बाद राज्य सरकार अब इस मामले में 1 सितंबर को

उत्तर प्रदेश में वीकेंड 'लॉकडाउन' पर सस्पेंस हुआ खत्म, जान लीजिए ये शर्तें

लखनऊ उत्तर प्रदेश में हर सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक चलने वाली वीकेंड बंदी जारी रहेगी। योगी सरकार ने रविवार रात को अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दीं। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर डीएम स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन नहीं करेंगे। हालांकि, शनिवार-रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाजार, दुकान, मॉल, दफ्तर आदि पहले की तरह बंद रहेंगे। सरकार का कहना है कि यह बंदी सैनिटाइजेशन अभियान के लिए है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलों और जिलों के प्रशासन-पुलिस के अफसरों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर भी बंद रहेंगे। अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 30 लोगों तक ही भागीदारी की व्यवस्था 20 सितंबर तक जारी रहेगी। 21 सितंबर से शुरू होने वाली सेवाओं के लिए प्रोटाकॉल अलग से जारी होंगे। आने-जाने पर रोक नहीं अनलॉक-4 के दौरान राज्य के अंदर या बाहर लोगों के आने-जाने के अलावा मालवाहक सेवाओं पर भी किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अल

दिल्ली मेट्रो में यात्रा को लेकर आपके सारे सवालों के जवाब, जानिए यहां

दिल्‍लीवालों के लिए राहत की खबर है। अगले हफ्ते से मेट्रो शुरू हो रही है। कोरोना वायरस के दौर में दिल्‍ली मेट्रो का सफर पहले जैसा तो बिल्‍कुल नहीं रह जाएगा। 7 सितंबर को जब मेट्रो चलेगी तो न सिर्फ पैसेंजर्स, बल्कि मेट्रो स्‍टाफ के लिए भी नया अनुभव होगा। सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्‍क जैसी सावधानियां तो बरतनी ही होंगी, विस्‍तृत गाइडलाइंस केंद्र सरकार की तरफ से इस हफ्ते आ सकती हैं। ऑपरेशन शुरू करने से दिल्‍ली मेट्रो के कर्मचारी इलेक्ट्रिकल, सिग्‍नलिंग, ट्रैक, ट्रेन, स्‍टेशन समेत सभी सिस्‍टम्‍स की जांच करेंगे। 7 सितंबर से दिल्‍ली मेट्रो फिर से शुरू होने को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। आइए उनके जवाब जानने की कोशिश करते हैं। Delhi Metro news: पांच महीनों के बाद, 7 सितंबर से दिल्‍ली मेट्रो फिर से चलने लगेगी। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के खतरे को देखते हुए डीएमआरसी पूरी सावधानी बरतते हुए ऑपरेशंस शुरू करेगा। दिल्‍लीवालों के लिए राहत की खबर है। अगले हफ्ते से मेट्रो शुरू हो रही है। कोरोना वायरस के दौर में दिल्‍ली मेट्रो का सफर पहले जैसा तो बिल्‍कुल नहीं रह जाएगा। 7 सितंबर को ज

लखनऊ डबल मर्डर: पिस्टल पर उंगलियों के निशान, आइने पर हैंडराइटिंग

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाबालिग लड़की ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, इस बीच लखनऊ पुलिस ने मौके से आरोपी नाबालिग के खिलाफ कई ऐसे सबूत जुटाए हैं, जो साबित कर सकते हैं कि मां-बेटे की हत्या उसी ने की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई 0.22 कैलीबर की पिस्तौल बरामद की है। पिस्तौल पर आरोपी लड़की की उंगलियों के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कन्फेशन के मुताबिक, उसने सबसे पहले अपनी कलाई काटी। इसके बाद बाथरूम के मिरर (शीशे) पर फ्रूट जाम से 'आई ऐम अ डिस्क्वॉलिफाइड ह्यूमन' (मैं एक अयोग्य इंसान हूं) लिखा। उसने बाथरूम के शीशे पर भी फायरिंग की। इसके बाद वह बाथरूम से बाहर आ गई और सो रहे मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार को कोर्ट में पेशी लड़की के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। उसे एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फरेंसिक

केरल में फिर खूनी सियासी झड़प, CPM के 2 वर्कर्स की हत्या

तिरुवनंतपुरम केरल के तिरुवनंतपुरम में सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। उनके ऊपर धारदार हथियार से वार किया गया। इस हमले में एक कार्यकर्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। सीपीएम ने हमले का आरोप कांग्रेस पर लाया है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मामला जिले के वेंजरामूडु इलाके का है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात वेमबायम के रहने वाले मिथिलज (32) और हक मोहम्मद (25) बाइक से जा रहे थे। हक को मिथिलज को उसके घर पर छोड़ना था। वे थेम्मपाम्मुडू इलाके में पहुंचे थे कि रास्ते में ही उनके ऊपर हमला हो गया। समूह में आए हमलावर, शरीर पर किए दर्जनों वार पुलिस ने बताया कि जिस तरह से दोनों के शवों को धारदार हथियार से काटा गया है उससे लग रहा है कि हमलावर कम से कम पांच के समूह में थे। दोनों के शरीर पर कई काटे जाने के निशान हैं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीपीएम ने कहा, 'कांग्रेस का हाथ' सीपीएम का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं की

गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी, पोस्ट कोविड-19 इलाज के लिए हुए थे भर्ती

नई दिल्ली गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) से छुट्टी मिल गई है। वह कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और पोस्ट कोविड-19 देखभाल के लिए अस्पताल में फिर से भर्ती हुए थे। इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। एम्स ने एक बयान जारी कर कहा था कि गृह मंत्री को जल्द छुट्टी मिल सकती है। बता दें कि शाह (55) ने दो अगस्त को ट्विटर पर कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनका गुड़गांव के एक अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बाद में थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद गृह मंत्रई को 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। न (एम्स) में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। वह स्वस्थ हो गये हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।’ from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https

8वीं पास नहीं, 2 से ज्यादा बच्चे...नहीं लड़ पाएंगे UP पंचायत चुनाव!

लखनऊ यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। आगामी पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने की तैयारी है। यूपी सरकार ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 8वीं पास शैक्षिक योग्यता तय कर सकती है। इसके अलावा दो से ज्यादा बच्चों वाले दावेदारों को भी पंचायत चुनाव में झटका लग सकता है। सूत्रों की माने तो यूपी सरकार दो से अधिक बच्चे वाले महिला-पुरुष उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है। यूपी में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है। वहीं कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में चुनाव कराने की संभावना नहीं के बराबर है। सूत्रों की माने तो यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को अगले साल जून में कराने की तैयारी कर रही है। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। सुभाष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश सरकार पंचायती राज अधिनियम में एक संशोधन भी ला सकती है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों वाले

लॉकडाउन पर केंद्र की नई शर्तें, ममता पार करेंगी लक्ष्मण रेखा?

कोलकाता पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में कुछ विशेष दिनों पर पूर्ण लॉकडाउन () लगाए जाने को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा करेगी। के तहत केंद्र ने राज्य सरकारों के लिए कंटेनमेंट जोन से बाहर लॉकडाउन लगाने के लिए चर्चा करना अनिवार्य कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने आगामी 7, 11 और 12 सितंबर को राज्य में लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है। यहां सोमवार 31 अगस्त के दिन भी पूर्ण लॉकडाउन है, जो कि रिवाइज्ड गाइडलाइन के आड़े नहीं आएगा। सितंबर में इन दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के मुद्दे पर केंद्र से चर्चा करेगी। इस दौरान 100 लोगों के इकट्ठा होने और आवाजाही को लेकर भी चर्चा की जाएगी। केंद्र ने 'अनलॉक 4' के तहत बिना किसी पूर्व विचार-विमर्श के राज्यों को निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कहीं भी लॉकडाउन लगाने की अनुमति नहीं दी है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि राज्य में 7, 11, और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। 'अनलॉक 4' देशभर में एक सितंबर से प्रभाव में आएगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम लोग केंद्र सरकार से इस संबंध में

सुरेश रैना के बाद अब ये दिग्‍गज खिलाड़ी छोड़ सकता है सीएसके का साथ

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के स्‍टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भी आईपीएल 2020 (IPL 2020) को छोड़कर भारत लौट आए हैं from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jykzk7

केरल में पवित्र पर्व ओणम की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के प्रसिद्ध त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओणम की बधाइयां देते हुए कहा है कि यह सद्भाव का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह अपने कठिन परिश्रमी किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर है। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में सबके आनंद और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके साथ ही पीएम ने कल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के उस हिस्से को भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ओणम का महत्व बताया था। उधर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी केरल वासियों को ओणम के त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ओणम के आनंदमयी अवसर पर बधाइयां। इस पवित्र पर्व पर भगवान महाबली हम सभी

हर फॉर्मेट में आग बरसाने वाला रोहित शर्मा का बल्ला IPL में इन गेंदबाजों के सामने हो जाता है बेबस

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज हैं. आईपीएल (IPL) में भी उनका बल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह ही आग उगलता है from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2YPsOR5

बम बनाने वाले पिता को मिलते थे 10 हजार रुपये, आज करोड़ों के मालिक हैं रैना

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. अब वह निजी कारणों से आईपीएल से भी हट गए हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/350bzk7

चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़ाया IPL के शेड्यूल का इंतजार, बीसीसीआई करेगी बदलाव!

19 सितंबर से आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत होनी है जिसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3lAUq67