भोपाल पूर्व की कमलनाथ की सरकार में बाल विकास मंत्री रहीं अब बीजेपी में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इमरती देवी ने भी पार्टी छोड़ दी थी। शिवराज सरकार में भी इमरती देवी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी है। कमलनाथ की सरकार में रहते हुए इमरती देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने को लेकर फैसला लिया था। इस फैसले पर एमपी का सियासी परा चढ़ गया था। बीजेपी ने खूब विरोध किया था। अब इमरती देवी बीजेपी में हैं। लेकिन उनके सुर नहीं बदले हैं। कुपोषण दूर करने के लिए मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि बच्चों के परोसे जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि अंडा सिर्फ उन्हीं बच्चों को दिया जाएगा, जो अपने घरों में खाते हैं। अंडा नहीं खाने वाले छात्रों को सेव और केला दिया जाएगा। इमरती देवी ने कहा है कि कमलनाथ सरकार में भी यह मुद्दा मैंने उठाया था, अब शिवराज सरकार में फिर से कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे, जो बच्चे ज्यादा कुपोषित हैं, उनको दिए प्रोटीन के लिए अंडे दिए जाएंगे।, उन्होंने यह भी कहा कि मैं प्रदेश के बच्चों को स्वस्थ देखना चाहती हूं और इसके लिए मैंने आंगनबाड़ियों को ठीक करने के लिए कई प्रयास किए हैं, जिसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा। बीजेपी ने किया था विरोध कांग्रेस में रहते हुए इमरती देवी ने जब आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा परोसने का फैसला लिया था, तब बीजेपी ने जोरदार तरीके से विरोध किया था। बीजेपी ने कहा था कि कमलनाथ की सरकार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। अब देखना है कि बीजेपी की इमरती देवी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया आती है। जीत का किया दावा मंत्री इमरती देवी डबरा सीट से विधायक थी। विधायकी से इस्तीफा देकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था। अब डबरा सीट पर उपचुनाव है। ऐसे में इमरती देवी का दावा है कि वहां की जनता एक बार फिर से मुझे चुनेगी। इस बार मैं और ज्यादा मतों से जीतूंगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31L7qOH
Comments
Post a Comment