28 साल बाद आज बाबरी मस्जिद विध्वंस केस (Babri Demolition Case) में बड़ा फैसला आना वाला है। लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत का फैसला सुनने के लिए रामविलास वेदांती, साध्वी ऋतंभरा, साक्षी महाराज समेत कई आरोपी पहुंच चुके हैं।
6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी।
ब्रज भूषण सिंह
बाबरी मस्जिद केस में फैसला सुनने के लिए साध्वी ऋतम्भरा, पवन पांडेय, रामजी गुप्ता, सहित कई आरोपी कोर्ट पहुंचे, विनय कटियार भी पहुंचे सीबीआई कोर्ट। राम विलास वेदांती और कैसरगंज भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह भी सीबीआई कोर्ट पहुंचे।
लल्लू सिंह
फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह भी मीडिया के सामने हाथ हिलाते हुए कोर्ट पहुंचे।
मामले में 32 आरोपी
मामले में ये 32 आरोपी हैं-लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, रामविलास वेदांती, धरम दास, सतीश प्रधान, चंपत राय, पवन कुमार पांडेय, ब्रज भूषण सिंह, जय भगवान गोयल, महाराज स्वामी साक्षी, रामचंद्र खत्री, अमन नाथ गोयल, संतोष दुबे, प्रकाश शर्मा, जयभान सिंह पवेया, विनय कुमार राय, लल्लू सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, कमलेश त्रिपाठी उर्फ सती दुबे, गांधी यादव, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, रामजी गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, नवीन भाई शुक्ला, आचार्य धर्मेंद्र देव, सुधीर कक्कड़और रविंद्र नाथ श्रीवास्तव।
रामविलास वेदांती
ट्रायल के दौरान इन 17 आरोपियों का निधन हो गया- अशोक सिंहल, गिरिराज किशोर, बालासाहेब ठाकरे, विष्णु हरि डालमिया, मोरेश्वर सावे, महंत अवैद्यनाथ, विनोद कुमार वत्स, राम नारायण दास, लक्ष्मी नारायण दास महात्यागी, हरगोविंद सिंह, रमेश प्रताप सिंह, देवेंद्र बहादुर राय, महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज, बैकुंठ लाल शर्मा, विजयराजे सिंधिया, परमहंस रामचंद्र दास और डॉक्टर सतीश कुमार नागर
साध्वी ऋतंभरा
जज कोर्ट में मौजूद हैं। इसके अलावा चंपत राय, जय भगवान, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार समेत कई आरोपी अदालत पहुंचे।
साक्षी महाराज
एक-एक कर सभी आरोपी कोर्ट पहुंच चुके हैं। अभी जज कोर्ट रूम में नहीं हैं। यहां 26 लोग मौजूद हैं और जज का इंतजार कर रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2S9eoaz
Comments
Post a Comment