Skip to main content

कोरोना: पीक को 'पछाड़' रहा गिरावट का ग्राफ, देश में 50 प्रतिशत लुढ़का आंकड़ा

अमित भट्टाचार्य, नई दिल्ली पिछले आठ महीने से कोरोना जंग लड़ रहे भारत के लिए थोड़ी राहत की खबर है। सितंबर के मध्य में पीक पर पहुंचने के बाद देश में कोरोना महामारी का ग्राफ अब 50 प्रतिशत नीचे गिरा है। यह इस मायने में भी अहम है क्योंकि कोविड पीक के वक्त केस और मौतों में उछाल के मुकाबले गिरावट ज्यादा तेजी से दर्ज हुई है। अगर पिछले सात दिन का औसत निकाला जाए तो गुरुवार तक देश में 47,216 केस रोजाना सामने आ रहे हैं। यह 17 सितंबर के कोरोना पीक वाले आंकड़े का तकरीबन आधा है। इसे दूसरे लफ्जों में कहें तो जब कोरोना के फैलने की दर जब सबसे तेज थी, उसके मुकाबले पिछले एक हफ्ते से 50 प्रतिशत कम मामले सामने आ रहे हैं। 7 दिन का औसत ग्राफ पीक से ज्यादा तेजी से गिरा सात दिन का औसत ग्राफ पीक की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से गिरा है। 19 सितंबर को जब कोरोना का पीक काल था, तब 1176 मौतें रिपोर्ट हुई थीं। वहीं, 29 अक्टूबर को मौतों का आंकड़ा इससे 50 प्रतिशत घटकर 543 पर पहुंच गया। यह हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के डेटाबेस पर आधारित हैं, जो राज्य सरकारों की तरफ से रोज जारी होने वाले आंकड़ों पर आधारित है। 52 दिनों में कोरोना पीक, 42-43 दिनों में गिरावट इस वक्त रोजाना के मामले और मौतों का आंकड़ा जुलाई के लेवल पर है। पिछले सात दिन का औसत 27 जुलाई के आंकड़े के आसपास है, जब मामलों की संख्या 46,760 थी। इसके बाद 52 दिनों के अंदर 17 सितंबर को कोरोना के मामले डबल होकर पीक पर पहुंच गए। इसके मुकाबले पीक से 50 प्रतिशत की गिरावट तक आने में 42-43 दिन का वक्त लगा है। पढ़ें: कोरोना से मौतों का औसत 15 जुलाई के आंकड़े के करीब रोजाना कोरोना से मौतों की बात करें तो यह संख्या 15 जुलाई के आंकड़े के आसपास है, उस वक्त सात दिन का औसत 538 था। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना से मौत के मामलों का पीक 19 सितंबर को 65 दिन की मियाद के अंदर पहुंचा। दूसरी ओर गिरावट में 41 दिन ही लगे। शुक्रवार को सामने आए 48,496 नए मामले कोरोना के मामलों में पीक के सिर्फ दो दिन बाद इतनी तेजी से गिरावट थोड़ा हैरान करती है। आम तौर पर माना जाता है कि 10 से 15 दिन पीक से नीचे पहुंचने में लग जाते हैं। अभी यह साफ नहीं है कि ऐसा होने के पीछे मामलों का कम डिटेक्ट होना या मौतों का कम दर्ज होना वजह है। इस बीच शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 48,496 नए मामले पता चले। वहीं एक दिन पहले 49,070 मामले सामने आए थे। गुड न्यूज: हफ्ते में सिर्फ एक दिन 50 हजार के पार गया आंकड़ा इस हफ्ते में सिर्फ एक दिन ऐसा रहा जब रोजाना पता चलने वाले मामलों की संख्या 50 हजार के पार गई। बुधवार को 50,224 नए केस पता चले थे। देश में अब कोरोना के अब तक कुल 80 लाख 87 हजार 833 मामले पता चल चुके हैं। दिल्ली ऐसे राज्यों में शामिल है, जहां शुक्रवार को नए मामलों में तेजी देखी गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 5,891 केस पता चले। लगातार चौथे दिन रेकॉर्ड संख्या में यहां कोरोना केस सामने आए हैं। शुक्रवार को कोरोना से 557 मौतें दूसरी ओर रोजाना मौत के आंकड़ों में भी पिछले कुछ दिनों में कमी आई है। शुक्रवार को 557 मौतें हुईं जो पिछले छह दिनों में सबसे ज्यादा है। देश में अब तक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1,21,632 पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र में 6,190 नए केस, 127 ने गंवाई जान महाराष्ट्र में नए कोरोना मामलों में उछाल और मौतों में गिरावट दर्ज की गई है। यहां 6,190 नए केस सामने आए और 127 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई। महाराष्ट्र में अब तक 16,72,858 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 43,837 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में शुक्रवार को 1145 नए मामले सामने आए। मार्च से अब तक यहां 2.56 लाख कोरोना मामले पता चले हैं। वहीं शुक्रवार को मुंबई में कोरोना से 32 और मौतों के साथ अब तक 10,261 लोग जान गंवा चुके हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TC13sa

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm