Skip to main content

हवा का 'रेड अलर्ट' और कोरोना का यू-टर्न: दिल्लीवालों पर दोहरा खतरा

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली अभी कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार से पस्त है। एक तरफ कोरोना लगातार दो दिनों नए-नए रेकॉर्ड बना रहा है तो दूसरी तरफ प्रदूषण पर भी रेड अलर्ट जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राजधानी में गुरुवार को 5,739 नए कोरोना केस का नया रेकॉर्ड बन गया। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 5,673 नए कोविड मरीज सामने आए और तब यह चर्चा होने लगी कि क्या दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल पड़ी है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीसरी लहर की पुष्टि के लिए एक सप्ताह तक कोरोना के ट्रेंड पर नजर रखनी होगी। अब जब दूसरे दिन भी डेली कोविड केस का नया रेकॉर्ड बन गया तो इस आशंका को बल मिलने लगा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का तीसरी लहर आ चुकी है। पूरी दिल्ली की हवा में घुला जहर चिंता की बात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी नित नए रेकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को पूरी दिल्ली में हवा जहरीली हो गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का आंकड़े तो किसी का भी रोआं खड़ा कर देने वाले हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई लेवल 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 जबकि वजीपुर में 411 पर पहुंच गया। ये आंकड़े 'अति गंभीर' श्रेणी में आते हैं। यानी दिल्ली की हवा अभी इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस संबंधी नई-नई बीमारियों का बहुत गंभीर खतरा हो गया है। घटते तापमान से बढ़ रहा प्रदूषण दरअसल, तापमान का प्रदूषण के साथ उल्टा संबंध है। हवा में नमी बढ़ने से प्रदूषणकारी तत्व हवा में ज्यादा देर तक टिके रहते हैं और वातावरण में एक परत बना देते हैं। ऐसे में सर्दी ने राजधानी में अक्टूबर में ही रेकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली 26 साल बाद अक्टूबर में इतनी ठंडी हुई है। गुरुवार को सुबह का तापमान महज 12.5 डिग्री दर्ज हुआ। लोदी रोड में 12.4 डिग्री रहा। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी न्यूनतम तापमान ने 11 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया था। आनेवाले दिनों में इसमें और गिरावट आएगी। गुरुवार को सुबह का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। इससे पहले 31 अक्टूबर 1994 में सुबह का तापमान 12.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। अक्टूबर में अबतक सबसे कम न्यूनतम तापमान 31 अक्टूबर 1937 में दर्ज हुआ है। उस दिन सुबह का तापमान महज 9.4 डिग्री रहा था। इस साल 16 अक्टूबर के बाद से ही सुबह के तापमान में गिरावट आना शुरू हो गई है और यह 17.2 डिग्री से उपर नहीं गया है। गुरुवार को दिन का तापमान 32.2 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, लेकिन कुछ जगहों पर पहली बार तापमान 30 डिग्री से नीचे भी दर्ज किया गया। इनमें पालम में 29.4 डिग्री, मंगेशपुर 29.5 डिग्री और अक्षरधाम में 29.2 डिग्री तापमान दिन में दर्ज हुआ। आज दिन का तापमान 32 और सुबह का महज 12 डिग्री दर्ज हो सकता है। 3 नवंबर तक सुबह का तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। प्रदूषण और कोरोना का घातक कॉकेटल मौसम विभाग के अनुसार, इस बार अभी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव नहीं हो रहे हैं। राजस्थान के उपर एंटी-साइक्लोन परिस्थिति ने भी हवाओं को शुष्क और ठंडा करने का काम किया है। ला नीना के असर की वजह से इस बार सर्दियों का सीजन लंबा और ज्यादा सर्दी की संभावना है। बहरहाल, ध्यान रहे कि कोरोना वायरस भी इंसान के श्वसनतंत्र को ही प्रभावित करता है। ऐसे में अगर प्रदूषण के कारण किसी व्यक्ति का श्वसनतंत्र कमजोर हुआ तो कोविड-19 महामारी होने की स्थिति में उसके जान पर खतरा कई गुना बढ़ जाता है क्योंकि महामारी से उसकी लड़ने की क्षमता बिल्कुल कम हो जाती है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37UNRXW

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm