Skip to main content

वह फोन, अखिलेश की चुप्पी और SP की 'साजिश'...मायावती यूं ही नहीं हुईं गुस्सा!

लखनऊ उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सेंधमारी से नाराज बीएसपी प्रमुख ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को मीडिया से मुखातिब मायावती ने कहा कि बीएसपी आने वाले में एसपी को 'जैसे को तैसा' जवाब देगी। एसपी के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए बीएसपी अपनी पूरी ताकत लगा देगी। इसके लिए चाहे पार्टी के विधायकों को बीजेपी और अन्य किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को ही अपना वोट क्यों न देना पड़े। यूं ही नाराज नहीं हुईं मायावती! जो पार्टी एमएलसी चुनाव में एसपी के दूसरे उम्मीदवार को हराती दिख रही होगी बसपा के विधायक उसे ही अपना वोट देंगे। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि एसपी दूसरा उम्मीदवार नहीं खड़ा कर रही। अगर हम प्रत्याशी नहीं देंगे तो कोई पूंजीपति हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त कर राज्यसभा सीट जीत जाएगा। हम यह सोचकर चल रहे थे कि डिंपल यादव चुनाव हार गई हैं, यदि वह लड़ती हैं तो बीएसपी उनको जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सतीश मिश्र के फोन का अखिलेश ने नहीं दिया जवाब मायावती ने कहा कि सतीश मिश्र ने एसपी मुखिया को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। निजी सचिव ने भी बात नहीं करवाई। सतीश ने एसपी महासचिव रामगोपाल यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि एसपी केवल एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। पढ़ें: इसके बाद बीएसपी ने रामजी गौतम को प्रत्याशी बनाया लेकिन एसपी ने षड्यंत्र के तहत आखिरी मौके पर निर्दलीय को पर्चा भरवाया और बाद में 4 विधायकों की खरोद-फरोख्त की। एसपी का षडयंत्र सफल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सतीश मिश्र को इस तरह नजरअंदाज करना ब्राह्मण समाज का अपमान है। बागी विधायकों पर ऐक्शन माया ने कहा कि जिन 7 विधायकों ने एसपी द्वारा खड़े किए गए उद्योगपति उम्मीदवार को समर्थन कर विश्वासघात किया है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनमें चौधरी असलम अली, हरगोविंद भार्गव, मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी, हाकिमलाल बिंद, मोहम्मद असलम राईनी, सुषमा पटेल और वंदना सिंह शामिल हैं। इनके दूसरी पार्टी में जाते ही दलबदल कानून के तहत सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी। इन्हें बीएसपी चुनाव नहीं लड़ाएगी और इनके खिलाफ इनकी ही जाति और धर्म के लोगों को चुनाव में उतारा जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35K7lLX

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm