Viral Videos of 2020: साल 2020 हम सबके लिए बेहद भारी रहा। इस बुरे दौर के बीच भारतीय सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी कहानियां सामने आईं जिन्होंने न सिर्फ इंसानियत पर हमारा भरोसा बढ़ाया, बल्कि आंखों को नम भी किया।
2020... आने वाले वक्त में जब भी इस साल का जिक्र होगा, लोग शायद सिहर जाएंगे। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में ऐसा कहर बरपाया कि उससे उबरने में शायद दशकों लगें। हर तरफ वायरस का खतरा और एक-दूसरे को शक की नजरों से देखते लोग... इन सबके बीच कुछ-कुछ बातें ऐसी भी हुईं जो न सिर्फ इंसानियत में लोगों के भरोसे को पुख्ता कर गईं, बल्कि जीवटता की मिसाल भी बनीं। भारतीय सोशल मीडिया में कोविड के अलावा कुछ ऐसे पल भी रहे जिन्होंने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। साल के आखिरी दिन, ऐसी ही चार सच्ची कहानियों से आपको रूबरू कराते हैं।
पुलिस केक लेकर घर पहुंची तो रो दिए करण पुरी
भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लग गया था। सब घरों में कैद थे। कुछ बुजुर्ग ऐसे थे जो परिवार और दोस्तों से कट गए। अकेलापन काटने दौड़ता था। ऐसे में हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले करण पुरी के घर जब 28 अप्रैल को पुलिस पहुंची तो वे भी हैरान थे। पुलिस देखकर बोले, 'मैं करण पुरी हूं, अकेला रहता हूं और सीनियर सिटिजन हूं।' मगर फिर जो हुआ, उसने न सिर्फ पुरी की आंखों से आंसुओं की धारा बहाई, बल्कि देश-विदेश के लोगों को भी भावुक कर दिया। उस दिन करण पुरी का जन्मदिन था। पुलिसवाले केक लेकर पहुंचे थे। न सिर्फ केक कटवाया, बल्कि 'हैप्पी बर्थडे टू यू...' भी गाया। आंसुओं में डूबे करण पुलिस को बताते रहे कि उनका बेटा विदेश रहता है और वह बेहद अकेला महसूस कर रहे थे। पुलिसवालों ने भरोसा दिया कि 'हम भी आपका परिवार ही हैं।'
Lockdown Birthdays can be special too. We wish Sh. Karan Puri of Sector 7, Panchkula a Very Happy Birthday 🎂… https://t.co/uy17dEGrbZ
— Commissionerate of Panchkula (@CP_PANCHKULA) 1588053121000
कोरोना को हराने पर बहनों के साथ झूमा पूरा देशजुलाई का महीना था। देश में कोविड मामलों की संख्या बढ़ती जा रही थी। स्नेहल सतपुते कोविड को मात देकर घर लौटी थीं। दरवाजे पर उनकी 23 साल की बहन सलोनी खड़ी थीं। जैसे ही उन्होंने स्नेहल को देखा, नाचना शुरू कर दिया। कोरोना को हराने की खुशी में दोनों बहनें जमकर नाचीं। धीमे-धीमे बाकी लोग भी जुटे और रोड पर जैसे समां बंध गया। उनका वीडियो इस बात का सबूत था कि कोई महामारी हमारे जज्बे को खत्म नहीं कर सकती। वीडियो खूब वायरल हुआ जिसे आप अगली स्लाइड में देख सकते हैं।
Just Loved the #SistersDuet!❤️ A worthy welcome of Elder Sis, returned after defeating #CoronaVirus. No Pandemic c… https://t.co/LiyIxqLZ9K
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) 1595147910000
बाबा के ढाबा को मिली नई पहचानइस साल की शायद सबसे मशहूर और विवादित सोशल मीडिया स्टोरी। गौरव वासन नाम के एक फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। एक बुजुर्ग दंपती जो कि दिल्ली के मालवीय नगर में स्टॉल लगाते थे, रोते हुए बता रहे थे कि कैसे महामारी में उनका खाना खाने कोई नहीं आ रहा है। 80 साल के कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी का स्टॉल 'बाबा का ढाबा' 1990 से यहीं पर था। गौरव का यह वीडियो जल्द ही ट्विटर पर पहुंचा और वहां से पूरे देश में। लोगों की भीड़ 'बाबा के ढाबा' पर जुटने लगी और मीडिया के कैमरे भी। 'बाबा के ढाबा' की सूरत ही बदल चुकी थी। लोगों ने खूब मदद की, पैसों से भी और श्रमदान देकर भी। मगर कहानी में मोड़ तब आया जब प्रसाद ने वासन पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया। ब्लॉगर पर 'बाबा के ढाबा' के नाम पर जमा पैसों में हेरफेर का आरोप लगा जिससे उसने साफ इनकार किया। पुलिस तक मामला पहुंचा लेकिन शायद बाहर बात बन गई।
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get… https://t.co/jh1u5vHJ3f
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) 1602088617000
डॉक्टर का ऐसा डांस कि ऋतिक भी हो गए फैनअसम के डॉक्टर अरूप सेनापति ने अप्रैल में बतौर कोविड डॉक्टर काम करना शुरू किया था। जैसे-जैसे महामारी बढ़ी, डॉ. सेनापति और उनके जैसे हजारों डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स का काम बढ़ता चला गया। बिना ब्रेक लिए, 24-24 घंटे काम करते रहे। डॉ. सेनापति ने अपने कोविड मरीजों को खुश करने का अनूठा तरीका निकाला। वह बॉलिवुड की धुनों पर नाचते और पेशंट्स का दिल बहलाते। अक्टूबर में उनके ही एक साथी ने वीडियो बना लिया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो धूम मच गई। खुद ऋतिक रोशन ने डॉ. सेनापति के डांस मूव्स की तारीफ की।
Meet my #COVID duty colleague Dr Arup Senapati an ENT surgeon at Silchar medical college Assam . Dancing infront of… https://t.co/PjpiXUj9Vo
— Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) 1603025349000
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mVHYxq
Comments
Post a Comment