Skip to main content

किसी ने हंसाया तो कोई नम कर गया आंखें, 2020 के वो वीडियो जिन्‍होंने जीते सबके दिल

2020... आने वाले वक्‍त में जब भी इस साल का जिक्र होगा, लोग शायद सिहर जाएंगे। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में ऐसा कहर बरपाया कि उससे उबरने में शायद दशकों लगें। हर तरफ वायरस का खतरा और एक-दूसरे को शक की नजरों से देखते लोग... इन सबके बीच कुछ-कुछ बातें ऐसी भी हुईं जो न सिर्फ इंसानियत में लोगों के भरोसे को पुख्‍ता कर गईं, बल्कि जीवटता की मिसाल भी बनीं। भारतीय सोशल मीडिया में कोविड के अलावा कुछ ऐसे पल भी रहे जिन्‍होंने लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान बिखेरी। साल के आखिरी दिन, ऐसी ही चार सच्‍ची कहानियों से आपको रूबरू कराते हैं।

Viral Videos of 2020: साल 2020 हम सबके लिए बेहद भारी रहा। इस बुरे दौर के बीच भारतीय सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी कहानियां सामने आईं जिन्‍होंने न सिर्फ इंसानियत पर हमारा भरोसा बढ़ाया, बल्कि आंखों को नम भी किया।


कोरोना के बीच किसी ने हंसाया तो कोई नम कर गया आंखें, 2020 के वो चार वीडियो जिन्‍होंने जीते सबके दिल

2020... आने वाले वक्‍त में जब भी इस साल का जिक्र होगा, लोग शायद सिहर जाएंगे। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में ऐसा कहर बरपाया कि उससे उबरने में शायद दशकों लगें। हर तरफ वायरस का खतरा और एक-दूसरे को शक की नजरों से देखते लोग... इन सबके बीच कुछ-कुछ बातें ऐसी भी हुईं जो न सिर्फ इंसानियत में लोगों के भरोसे को पुख्‍ता कर गईं, बल्कि जीवटता की मिसाल भी बनीं। भारतीय सोशल मीडिया में कोविड के अलावा कुछ ऐसे पल भी रहे जिन्‍होंने लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान बिखेरी। साल के आखिरी दिन, ऐसी ही चार सच्‍ची कहानियों से आपको रूबरू कराते हैं।



पुलिस केक लेकर घर पहुंची तो रो दिए करण पुरी
पुलिस केक लेकर घर पहुंची तो रो दिए करण पुरी

भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लग गया था। सब घरों में कैद थे। कुछ बुजुर्ग ऐसे थे जो परिवार और दोस्‍तों से कट गए। अकेलापन काटने दौड़ता था। ऐसे में हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले करण पुरी के घर जब 28 अप्रैल को पुलिस पहुंची तो वे भी हैरान थे। पुलिस देखकर बोले, 'मैं करण पुरी हूं, अकेला रहता हूं और सीनियर सिटिजन हूं।' मगर फिर जो हुआ, उसने न सिर्फ पुरी की आंखों से आंसुओं की धारा बहाई, बल्कि देश-विदेश के लोगों को भी भावुक कर दिया। उस दिन करण पुरी का जन्‍मदिन था। पुलिसवाले केक लेकर पहुंचे थे। न सिर्फ केक कटवाया, बल्कि 'हैप्‍पी बर्थडे टू यू...' भी गाया। आंसुओं में डूबे करण पुलिस को बताते रहे कि उनका बेटा विदेश रहता है और वह बेहद अकेला महसूस कर रहे थे। पुलिसवालों ने भरोसा दिया कि 'हम भी आपका परिवार ही हैं।'



कोरोना को हराने पर बहनों के साथ झूमा पूरा देश
कोरोना को हराने पर बहनों के साथ झूमा पूरा देश

जुलाई का महीना था। देश में कोविड मामलों की संख्‍या बढ़ती जा रही थी। स्‍नेहल सतपुते कोविड को मात देकर घर लौटी थीं। दरवाजे पर उनकी 23 साल की बहन सलोनी खड़ी थीं। जैसे ही उन्‍होंने स्‍नेहल को देखा, नाचना शुरू कर दिया। कोरोना को हराने की खुशी में दोनों बहनें जमकर नाचीं। धीमे-धीमे बाकी लोग भी जुटे और रोड पर जैसे समां बंध गया। उनका वीडियो इस बात का सबूत था कि कोई महामारी हमारे जज्‍बे को खत्‍म नहीं कर सकती। वीडियो खूब वायरल हुआ जिसे आप अगली स्‍लाइड में देख सकते हैं।



बाबा के ढाबा को मिली नई पहचान
बाबा के ढाबा को मिली नई पहचान

इस साल की शायद सबसे मशहूर और विवादित सोशल मीडिया स्‍टोरी। गौरव वासन नाम के एक फूड ब्‍लॉगर ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। एक बुजुर्ग दंपती जो कि दिल्‍ली के मालवीय नगर में स्‍टॉल लगाते थे, रोते हुए बता रहे थे कि कैसे महामारी में उनका खाना खाने कोई नहीं आ रहा है। 80 साल के कांता प्रसाद और उनकी पत्‍नी बादामी देवी का स्‍टॉल 'बाबा का ढाबा' 1990 से यहीं पर था। गौरव का यह वीडियो जल्‍द ही ट्विटर पर पहुंचा और वहां से पूरे देश में। लोगों की भीड़ 'बाबा के ढाबा' पर जुटने लगी और मीडिया के कैमरे भी। 'बाबा के ढाबा' की सूरत ही बदल चुकी थी। लोगों ने खूब मदद की, पैसों से भी और श्रमदान देकर भी। मगर कहानी में मोड़ तब आया जब प्रसाद ने वासन पर उन्‍हें धोखा देने का आरोप लगाया। ब्‍लॉगर पर 'बाबा के ढाबा' के नाम पर जमा पैसों में हेरफेर का आरोप लगा जिससे उसने साफ इनकार किया। पुलिस तक मामला पहुंचा लेकिन शायद बाहर बात बन गई।



डॉक्‍टर का ऐसा डांस‍ क‍ि ऋतिक भी हो गए फैन
डॉक्‍टर का ऐसा डांस‍ क‍ि ऋतिक भी हो गए फैन

असम के डॉक्‍टर अरूप सेनापति ने अप्रैल में बतौर कोविड डॉक्‍टर काम करना शुरू किया था। जैसे-जैसे महामारी बढ़ी, डॉ. सेनापति और उनके जैसे हजारों डॉक्‍टर्स, हेल्‍थ वर्कर्स का काम बढ़ता चला गया। बिना ब्रेक लिए, 24-24 घंटे काम करते रहे। डॉ. सेनापति ने अपने कोविड मरीजों को खुश करने का अनूठा तरीका निकाला। वह बॉलिवुड की धुनों पर नाचते और पेशंट्स का दिल बहलाते। अक्‍टूबर में उनके ही एक साथी ने वीडियो बना लिया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो धूम मच गई। खुद ऋतिक रोशन ने डॉ. सेनापति के डांस मूव्‍स की तारीफ की।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mVHYxq

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm