नई दिल्ली संसद के ऊपरी सदन में बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म हो जाएगा। पहले यह 15 फरवरी को खत्म हो रहा था। राज्यसभा की बिजनस एडवाइजरी कमिटी ने रविवार को यह फैसला किया। इसके पहले यह तय हुआ था कि 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जाएगा और आठ मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी। सत्र को दो भाग में आयोजित करने के पीछे उद्देश्य था कि संसद की स्थायी समिति के लिए विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान की मांगों पर विचार करना आसान हो जाए। दो दिन पहले ही क्यों खत्म होगा पहला चरण?निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से आरंभ होकर 15 फरवरी (सोमवार) को पूरा होना था। 14-15 फरवरी को शनिवार-रविवार पड़ रहा है। आमतौर पर शनिवार और रविवार को सदन की बैठकें नहीं होती हैं और दोनों दिन अवकाश रहता है। ऐसा करने पर भी कामकाज के कुल दिनों की संख्या समान रहेगी। कोविड के चलते पिछले साल संसद के मॉनसून सत्र में शनिवार और रविवार को भी बैठकें हुई थीं। हंगामेदार रह सकता है बजट सत्रकिसान आंदोलन के बीच होने जा रहे बजट सत्र के खासा हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्षी दलों ने एकजुट होकर नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र को घेरने की योजना बनाई है। 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का भी दर्जन भर से ज्यादा दलों ने बहिष्कार किया था। इनमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस(एम) व अन्य शामिल थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3acmVlG
Comments
Post a Comment