Skip to main content

कल से 60 साल और 45 से 59 साल के बीमार लोगों का शुरू होगा वैक्सीनेशन, यहां पढ़िए अपने हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली 16 जनवरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन प्रोग्राम अब एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है। 1 मार्च से वह सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 60 साल की हो रही है। इसके अलावा वह भी वैक्सीन ले सकते हैं जो 45 साल के हैं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। अब तक हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन हुआ है। 45 से 60 साल के हैं तो कैसे मिलेगी वैक्सीनइस वर्ग में उन्हीं लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर, दिल, गुर्दे, फेफडों से जुड़ी बीमारियां, किडनी से जुड़ी बीमारी, एचआईवी समेत 20 बीमारियों को शामिल किया गया है। इस उम्र के लोगों को अपनी बीमारी के सर्टिफिकेट देने होंगे। यह सर्टिफिकेट भी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के ही मान्य होंगे। वैक्सीन की कीमत क्या हैसरकारी अस्पतालों में वैक्सीन निशुल्क रहेगी। मिनिस्ट्री के निर्देशानुसार प्राइवेट अस्पतालों में भी इसकी कीमत 250 रुपये प्रति डोज से अधिक नहीं ली जा सकेगी। हालांकि दिल्ली में इसकी कीमत क्या होगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। इन डाक्युमेंट से ले सकेंगे वैक्सीनसरकार से अप्रूव किए गए 12 पहचान पत्र हैं। इनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर स्कीम द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर पहचान पत्र के अलावा एमपी, एमएलए और एमएलसी को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की फोटोयुक्त पासबुक, पेंशन डॉक्युमेंट मान्य होंगे। इसके अलावा केंद्र, राज्य सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के सर्विस पहचान पत्र और रजिस्ट्ररार जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किया गया स्मार्ट कार्ड (नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) मान्य होगा। कौन सी वैक्सीन लगेगीइस बार पहले चरण में लोगों को दोनों वैक्सीन को चुनने की आजादी नहीं होगी। न ही रजिस्ट्रेशन के समय यह बताया जाएगा कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लग रही है। कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों भारत में दी जा रही हैं। कहां पर लगेगी वैक्सीनइसका चयन आप रजिस्ट्रेशन के समय कर सकते हैं। अभी तक राजधानी में 212 अस्पतालों में 308 वैक्सीन सेंटरों की लिस्ट जारी की गई है। यहां पर 1 मार्च से वैक्सीन लगेंगी। इनकी संख्या जल्द ही बढ़ा दी जाएगी। दूसरे डोज के लिए कब आ सकते हैंपहली वैक्सीन लेने के बाद वैक्सीनेशन ऑफिसर आपकी प्रोफाइल के चेकबॉक्स में कंपलीट पर टिक करेगा। यह को-विन सिस्टम पर होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड फोन पर एमएसएस के जरिए एक लिंक दिया जाएगा। इस लिंक को खोलकर आप 29 से 42 दिनों के अंदर अपना दूसरा डोज ले सकते हैं। दोनों डोज पूरी होने के बाद कोविन सिस्टम पर आपको एक क्यूआर बेस्ट सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो कल से टीका लगवा सकते हैं : 1. पिछले एक साल में अगर कोई हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ हो 2. पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट/लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD) 3. सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेंट्रीकुलर सिस्टोलिक डिस्फंक्शन (LVEF<40%) 4. मॉडरेट या सिवियर वेल्वुलर हार्ट डिसीज 5. कंजेनिटल हार्ट डिसीज विद सिवियर पीएएच ऑर इडियोपैथिक पीएएच 6. कोरोनरी आर्टरी डिसीज (सीएबीजी/PTCA/MI की हिस्ट्री के साथ) और हाइपरटेंशन/डायबिटीज जिसका इलाज चल रहा हो 7. एन्गिना और हाइपरटेंशन/डायबिटीज ट्रीटमेंट 8. स्ट्रोक (सीटी/एमआरआई टेस्ट में) और हाइपरटेंशन/डायबिटीज 9. पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन/डायबिटीज 10. डायबीटीज (10 साल से ज्यादा वक्त से या जटिलताओं के साथ) और हाइपरटेंशन 11. किडनी/लीवर/हेमैटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले या इसकी वेट लिस्ट में शामिल 12. एंड स्टेज किडनी डिसीज ऑन हैमोडायलिसिस/सीएपीडी 13. लंबे वक्त से ओरल कोर्टिकोस्टेरॉयड्स का इस्तेमाल/इम्यूनिटी को कम करने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करने वाले 14. डिकंपेन्सेटेड सिरोसिस 15. पिछले दो सालों में सांस से गंभीर बीमारी की वजह से कभी अस्पताल में भर्ती/FEVI<50% 16. लिम्फोमा/ल्यूकोमिया/मिलोमा 17. एक जुलाई 2020 या उसके बाद जांच में किसी तरह के कैंसर की पुष्टि या कोई कैंसर थेरेपी 18. सिकल सेल डिसीज/बोम मैरो फेल्योर/एप्लास्टिक एनीमिया/थैलासेमिया मेजर 19. प्राइमरी इम्यूनोडिफिएंसी डिसीज/एचआईवी संक्रमण 20. अपंगता जैसे इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज/मस्कुलर डिस्ट्रोफी/एसिड अटैक से श्वसन तंत्र का प्रभावित होना/ दिव्यांग व्यक्ति/अंधापन-बहरापन


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3r6OC6Q

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm