Skip to main content

जब टीचर ने की थी राजेंद्र बाबू की तारीफ, कही थी यह बात

नई दिल्ली देश के प्रथम राष्ट्रपति की पुण्यतिथि पर देशभर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक का रहा। वह दो कार्यकाल पूरा करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति रहे। 1962 में उन्हें 'भारतरत्‍न' की सर्वश्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित भी किया गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद बेहद लोकप्रिय थे, इसी वजह से उन्‍हें राजेंद्र बाबू या देश रत्‍न कहा जाता था। राजेंद्र प्रसाद पढ़ाई लिखाई में अच्छे थे, उन्हें अच्छा स्टूडेंट माना जाता था. उनकी एग्जाम शीट को देखकर एक एग्जामिनर ने कहा था कि ‘The Examinee is better than Examiner'। राजेन्द्र बाबू ने अपनी आत्मकथा के अलावा कई पुस्तकें भी लिखीं, जिनमें 'बापू के कदमों में बाबू', 'इंडिया डिवाइडेड', 'सत्याग्रह ऐट चम्पारण', 'गांधीजी की देन' और 'भारतीय संस्कृति व खादी का अर्थशास्त्र' शामिल हैं। अपने जीवन के आखिरी वक्‍त में वह पटना के निकट सदाकत आश्रम में रहने लगे थे। यहां पर 28 फरवरी 1963 में उनका निधन हो गया। सूचना प्रसारण मंत्री ने किया ट्वीट सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर देश के पहले राष्ट्रपति को याद किया। जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश के प्रथम राष्‍ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। मध्यप्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले, स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। आदर्श मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणाः सचिन पायलट कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी 'भारत रत्न' डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारत के संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा है। डॉ. प्रसाद जी के उच्च विचार व आदर्श मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जो बात सिंद्धांत में गलत, वह बात व्यवहार... हरियाणा कांग्रेस की नेता कुमारी सैलजा ने पूर्व राष्ट्रपति को उन्हीं की पंक्तियों के साथ याद किया। सैलजा ने लिखा कि "जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है।'' स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने भी ट्वीट कर देश के पहले राष्ट्रपति को याद किया। बिप्लब ने लिखा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3uGBCXV

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm