नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Delhi) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। पीएम मोदी ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो इसके योग्य हैं। पीएम मोदी ने ऐसे वक्त में वैक्सीन लगवाई है, जब देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। वहीं वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अब भी काफी हिचक है, खासकर कोवैक्सीन को लेकर। पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी की तारीफ की। वहीं, कई लोगों ने इसको लेकर कई सवाल भी उठाए। पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ट्रेंड करने लगे। पीएम के वैक्सीन लगवाने से हुई खुशी शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने पर कहा कि खुशी हुई कि पीएम मोदी ने आज कोवैक्सीन लगवाई। पीएम के वैक्सीन लगवाने से लोगों के मन से झिझक दूर होगी। आज से आम लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने का महत्वपूर्ण फेज शुरू हो रहा है। ऐसे में मैं देश के लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं। लोगों का बढ़ेगा भरोसा लेकिन नाम बता देते तो... कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन लगवाने से आम जनता में भरोसा बढ़ेगा। हालांकि, उन्होंने सवाल भी उठाया कि पीएम मोदी अगर यह बताते कि उन्होंने किस ब्रांड की वैक्सीन ली है तो इससे पूरी बात सामने आती। कार्ति की यह बात देश में इमरजेंसी यूज के लिए मंजूर भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सीन के संदर्भ में थी। देश में कुछ हिस्सों से ऐसी खबरें आई थीं जिसमें हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोवैक्सीन लेने से इनकार कर दिया था। अब विरोधियों में दिखेगा साइडइफेक्ट्स एक यूजर ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। इसका साइडइफेक्ट्स मोदी विरोधियों में जरूर दिखाई देगा। एक अन्य यूजर @Ranjeet60928395 ने कहा कि जो लोग छाती पीट रहे थे कि मोदी ने वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई। वे देख लें कि पहले फ्रंटलाइन वर्कर के बाद जब भी म लोगों का नंबर आया तब मोदीजी ने वैक्सीन लगवाई। संदेह साफ है मगर उन शहजादों के समझ नहीं आयेगा जो अपने को खास समझते हैं। यूजर @Dkumarchandel ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वेक्सीन लगवा कर उन लोगों को दी प्रेरणा, जो कोरोना टीका नही लगवाना चाहते है और वेक्सीन पर राजनीति कर रहे थे। गमछा आसामी, नर्स पुडुचेरी व केरल , दाढ़ी टैगोर कट पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन वाली तस्वीर पर लोगों ने तंज भी कसा। लोगों ने पीएम मोदी की फोटो को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा। एक यूजर ने लिखा कि गमछा आसामी,नर्स केरल,पांडिचेरी,,टैगोर कट,फोटोग्राफर शायद.... बाकी डॉट डॉट डॉट....। एक अन्य यूजर @JyotiShrivast ने लिखा कि गमछा असमिया है। वैक्सीन लगाने वाली नर्स पुद्दुचेरी "Sister P Niveda" की हैं। जो असिस्ट कर रही हैं वो केरल की हैं। दवा भारत के वैज्ञानिकों ने बनाई है। मोदी जी दवा लगवाने में भी 3स्टेट के साथसाथ अखिल भारतीय सेंटीमेंट को टच कर रहे हैं। पुदुचेरी की सिस्टर ने लगाई पीएम मोदी को वैक्सीन पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई। वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं!
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3bLfNxH
Comments
Post a Comment