Skip to main content

पोल ऑफ पोल्स : बंगाल में फंस गया पेंच, ममता आ रहीं या BJP रच रही इतिहास?

नई दिल्ली पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल आ गए हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे। सबकी नजरें पश्चिम बंगाल पर है लेकिन अब तक 3 एग्जिट पोल के नतीजे तो दीदी यानि ममता बनर्जी की विदाई के संकेत दे रहे हैं। इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में तो बंगाल में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि, कई दूसरे एग्जिट पोल्स में ममता बनर्जी की हैटट्रिक की भविष्यवाणी की गई है। आइए जानते हैं एग्जिट पोल के नतीजों का क्या औसत निकालता है... पश्चिम बंगाल में किसकी सरकार..जानिए पोल ऑफ पोल्स? पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में 8वें और आखिरी चरण के साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव एक तरह से संपन्न हो चुके हैं। अब सबको 2 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है। हालांकि, उससे पहले एग्जिट पोल्स एक मोटा-मोटी अंदाजा दे चुके हैं कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है।
एजेंसी/सीटों का अनुमान टीएमसी बीजेपी लेफ्ट+कांग्रेस
टाइम्स नाउ-सी-वोटर 158 115 19
इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स 64-88 173-192 7-12
रिपब्लिक-सीएनक्स 133 143 16
जन की बात 113 173 6
ETG RESEARCH 169 110 12
P-MARQ 162 113 13
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया 130-156 134-160 0-2
टीवी9-पोलस्ट्रेट 142-152 125-135 16-26
टुडे चाणक्या 180 ± 11 108 ± 11 4 ± 4
तमिलनाडु का पोल ऑफ पोल्स में किसने मारी बाजी ? तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का इशारा कर रहे हैं। तकरीबन सभी सर्वे में डीएमके-कांग्रेस की बड़ी जीत की संभावना जताई गई है। गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सत्ताधारी एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन को 58-68 सीटों पर सिमटते दिखाया जा रहा है। देखें अलग-अलग एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स
एजेंसी DMK+CONG AIADMK+BJP OTH
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 175 (+- 11) 57(+-10) 2 (+-4)
एबीपी-सी वोटर 160-172 58-70 0-7
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 175-195 38-54 1-2
रिपब्लिक-सीएनएक्स 150-170 58-68 4-6
पोल ऑफ पोल्स 172 58 3
क्या कहता है केरल का पोल ऑफ पोल्स? केरल विधानसभा चुनाव के सामने आ गए हैं। ओपिनियन पोल की तरह ही एग्जिट पोल में भी लेफ्ट नीत एलडीएफ की सरकार में वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है। तकरीबन सभी एग्जिट पोल में सीपीएम नीत गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं यूडीएफ के 50-60 सीटों में सिमटने का अनुमान है। बीजेपी को एक या दो सीटें मिल सकती हैं।
एजेंसी LDF UDF NDA
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 102 (+-9) 35 (+-9) 3 (+-3)
एबीपी-सी वोटर 71-77 62-68 0-2
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 104-120 20-36 0-2
रिपब्लिक-सीएनएक्स 72-80 58-64 1-5
पोल ऑफ पोल्स 91 47 2
जानिए असम का पोल ऑफ पोल्स का पूरा गणित वैसे तो असम समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आने वाले हैं, पर एग्जिट पोल से काफी कुछ तस्वीर साफ हो गई हैं। असम में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। राज्य में 126 विधानसभा सीटें हैं और इस समय बीजेपी की सरकार है। पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी। उसके सामने 8 पार्टियों की चुनौती रही जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। बीजेपी भी दो सहयोगी दलों के साथ चुनाव में उतरी थी। यहां जानिए पाल ऑफ पोल्स में..
एजेंसी बीजेपी+ कांग्रेस+ अन्य
रिपब्लिक-CNX 79 45 2
Times Now-सी वोटर 65 59 2
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 80 45 2
टुडेज चाणक्य 70 56 2
जन की बात 73 53 0
पोल ऑफ पोल्स 73-74 51-52 1-2
पुडुचेरी में किसके हाथ आया जीत का लड्डू..जानिए पोल ऑफ पोल्स में 2 मई को पश्चिम बंगाल के साथ ही असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में वोटों की गिनती होगी लेकिन उससे पहले टेलीविजन चैनल एक्जिट पोल में बीजेपी का जलवा दिख रहा है। पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान करवाया गया था और राज्य में 81.64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। बता दें कि कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने के बाद यहां विधानसभा चुनाव कराए गए थे। कांग्रेस 90 सीटों में से 14 और द्रमुक 13 सीटों पर लड़ रही है। उधर, बीजेपी 9 और ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस 16 सीटों पर मैदान में है। पुडुचेरी में भी एक फेज में सभी सीटों पर वोटिंग का फैसला हुआ। राज्य में 6 अप्रैल को वोटिंग करवाई गई। राज्य विधानसभा में 30 सीटें हैं।यहां जानिए पाल ऑफ पोल्स में..
ऐजेंसी/सीटों का अनुमान बीजेपी कांग्रेस अन्य
इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया 20-24 6-10 00
एबीपी सी-वोटर 19-24 6-10 1-2
रिपब्लिक-सीएनएक्स 16-20 11-13 00
TV9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट 17-19 11-13 00
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 00 00 00


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3eWmTB9

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm