Skip to main content

तमिलनाडु Exit Poll: कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, डीएमके के साथ आ रही सत्ता में

चेन्नै तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का इशारा कर रहे हैं। तकरीबन सभी सर्वे में डीएमके-कांग्रेस की बड़ी जीत की संभावना जताई गई है। गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सत्ताधारी एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन को 58-68 सीटों पर सिमटते दिखाया जा रहा है। देखें अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोलः रिपब्लिक-सीएनएक्स का सर्वे रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वे में तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस की सरकार बन रही है। इस गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन को को 58-68 सीटें मिल रही हैं। एआईएमएमके को भी 4-6 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। न्यूज 25-टुडेज चाणक्य का सर्वे न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के सर्वे में भी डीएमके की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। इस सर्वे के मुताबिक, डीएमके-कांग्रेस को 175 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। वहीं एआईएडीएमके-बीजेपी अलायंस सिर्फ 57 सीटों पर सिमट सकती है। अन्य उम्मीदवारों के खाते में 2 से ज्यादा सीटें जा सकती हैं। एबीपी-सी वोटर का सर्वे एबीपी-सी वोटर के सर्वे में तमिलनाडु में डीएमके की सरकार की बनती दिख रही है। सर्वे डीएमके गठबंधन को 160-172 सीटें दे रहा है जबकि सत्ताधारी एआईएडीएमके को 58-70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। अन्य के खाते में 0-7 सीटें जा सकती हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का सर्वे इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में डीएमके+कांग्रेस को 175-195 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बीजेपी+एआईएडीएमके को 38-54 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 1-2 सीटें आ सकती हैं। तमिलनाडु में 71 फीसदी वोटिंग तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सभी की नजर अब नतीजों पर है, जो 2 मई को घोषित होंगे। इससे पहले 29 अप्रैल यानी कि गुरुवार को बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं। 234 विधानसभा सीट वाले तमिलनाडु में बीते 6 अप्रैल को एक चरण में वोटिंग हुई थी। इस दौरान 71.43 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। यहां मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के बीच है।
एजेंसी DMK+CONG AIADMK+BJP OTH
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 175 (+- 11) 57(+-10) 2 (+-4)
एबीपी-सी वोटर 160-172 58-70 0-7
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 175-195 38-54 1-2
रिपब्लिक-सीएनएक्स 150-170 58-68 4-6
पोल ऑफ पोल्स 172 58 3
किसको मिलेगी बढ़त प्रदेश में फिलहाल एआईएडीएमके-बीजेपी के गठबंधन की सरकार है। चुनाव से पहले कई एजेंसियों की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल में इस बार सत्ताधारी गठबंधन को नुकसान की आशंका जताई गई है। तकरीबन सभी ओपिनियन पोल में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त बनाते दिखाया गया है। हालांकि, कौन बढ़त में है, इस पर अंतिम फैसला 2 मई को आएगा। चुनाव के दौरान बीजेपी और एआईएडीएमके ने लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक, हर किसी ने राज्य में रैली की और चुनाव जीतने पर अपना पूरा जोर लगा दिया। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने भी प्रदेश में रैली की थी। इस चुनाव में अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम भी पहली बार शिरकत कर रही है। 2016 में क्या था नतीजा साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें कि इसमें जयललिता के नेतृत्व में एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल की थी लेकिन दिसंबर 2016 में जयललिता का निधन हो गया। इसके बाद ओ पनीरसेल्वम राज्य के सीएम बने। कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। इसके बाद 16 दिसंबर 2017 को ईके पलानीस्वामी तमिलनाडु के सीएम बने। पलानीस्वामी के नेतृत्व में ही बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन ने यह चुनाव लड़ा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3u7qW3C

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm