पणजी गोवा में टूटती शादियों और तलाक की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार चिंतित है। ऐसे में गोवा सरकार ने तलाक के मामलों को रोकने के लिए विवाह से पहले शादी वाले जोड़े की काउंसलिंग कराने का फैसला किया है। जो कि विवाह के रजिस्ट्रेशन और शादी से करीब 15 दिनों के बीच होगा। (Nilesh Cabral) ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून मंत्री नीलेश काब्राल ने कहा कि विवाह का टूटना चिंता का विषय है। दो-चार महीने, एक साल या तीन साल में कई शादियां टूट रही हैं। इसको लेकर कानून विभाग और हम चिंतित थे। काब्राल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि तलाक की संख्या या विवाह के टूटने के आधिकारिक आंकड़े विभाग की ओर से जुटाए गए थे, लेकिन यह तुरंत उपलब्ध नहीं था। प्री काउंसलिंग सेशन करने का फैसला कानून मंत्री नीलेश काब्राल ने कहा कि विवाद के टूटने को नोटिफाइड किया जाना चाहिए। यदि आप गोवा के गजेटियर में जाते हैं, तो आप देखेंगे कि हर 15 दिनों में कम से कम 10-15 शादियां टूट जाती हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन विभाग ने सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में विवाह से पहले प्री काउंसलि...