मोतिहारी: जम्मू में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। पुलिस ने इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा रखी है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम बिहार नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई। बिहार-नेपाल बॉर्डर पर मिले ड्रोन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से आठ ड्रोन (Made in China) और इतने ही कैमरे जब्त किए। एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे। नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान बरामदगी नेपाल सीमा पर गुआबारी सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात 20 बटालियन के एसएसबी सब-इंस्पेक्टर दयानंद कुशवाहा ने कहा कि वो बाकी एसएसबी सुरक्षाबलों के साथ कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरहेनवा-ढाका रोड पर वाहन चेकिंग में लगे हुए थे और उसी दौरान बिहार के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार को इंटरसेप्ट किया गया। गिरफ्तार लोग सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के रहनेवाले गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के इसी थाना क्षेत्र के कुंडावा चैनपुर के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने कुंडवा चैनपुर पुलिस थाने को सौंप दिया। क्या कहना है पुलिस का कुंडवा चैनपुर थाने के एसएचओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्सौल में तैनात केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के कर्मियों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा देने से इनकार कर दिया। मिथिलेश ने ज्यादा खुलासा किए बिना कहा 'ये खेप नेपाल से लाई जा रही थी और इसे भारत में पहुंचाया जाना था।' रक्सौल में नशे का सामान भी बरामद एक अन्य घटना में एसएसबी की 47 बटालियन के सुरक्षाबलों ने शनिवार को रक्सौल में 2.50 करोड़ रुपये की हाई क्वालिटी वाली चरस जब्त की और एक तस्कर समीर शेख को गिरफ्तार कर लिया। इन तस्करी की घटनाओं पर एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिहार-नेपाल सीमा पर तस्करी को रोकना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है क्योंकि यह खुली हुई सीमा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3jpi9rA
Comments
Post a Comment