गोविंद चौहान, जम्मूजम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को सेना ने सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार दिया गया है। फिलहाल, और घुसपैठियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। उसके पास से एक राइफल और दूसरा सामान को बरामद किया गया है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि इलाके में ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुंछ सेक्टर में सेना के जवानों ने एलओसी पर हलचल देखी। जवानों ने देखा कि कुछ आतंकी इस तरफ आ रहे थे। जिसके बाद उन्हें ललकारा गया लेकिन आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसके बाद सेना की तरफ से भी जवाब दिया गया। कुछ देर के लिए दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना ने एक आतंकी को मार दिया। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है कि वह किस संगठन से जुडा हुआ था। इस घुसपैठ के प्रयास को देखते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। क्योंकि माना जा रहा है कि उसके साथी अभी इलाके में ही छिपे हुए है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3DvTqsY
Comments
Post a Comment