Skip to main content

फिर से भारत बंद क्‍यों? किसानों को मनाने में कहां चूक रही सरकार, 10 पॉइंट्स में समझें

आंदोलनकारी किसानों की ओर से 27 सितंबर 2021 बुलाए गए 'भारत बंद' को अधिकतर विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। केंद्र सरकार के तीन खेती कानूनों के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, बाजारों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की है। पिछले साल नवंबर से ही दिल्‍ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार से कई राउंड बातचीत हुई मगर नतीजा सिफर रहा। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए किसान संगठन पहले भी 'चक्‍का जाम' और 'भारत बंद' कर चुके हैं। हालांकि नए कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध जल्‍द समाप्‍त होता नहीं दिख रहा।भारत बंद की ताजा अपडेट देखें

Bharat Bandh 2021 Latest News: कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, प्रदेश इकाई प्रमुखों और पार्टी से जुड़े संगठनों के प्रमुखों को 'भारत बंद' में शामिल होने को कहा है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बंद का समर्थन करते हुए केंद्र से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। आरजेडी, तेलुगूदेशम और लेफ्ट पार्टियां पहले ही भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुकी हैं।


Bharat Bandh Today: फिर से भारत बंद क्‍यों? किसानों को मनाने में कहां चूक रही सरकार, 10 पॉइंट्स में समझें

आंदोलनकारी किसानों की ओर से 27 सितंबर 2021 बुलाए गए 'भारत बंद' को अधिकतर विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। केंद्र सरकार के तीन खेती कानूनों के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, बाजारों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की है। पिछले साल नवंबर से ही दिल्‍ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार से कई राउंड बातचीत हुई मगर नतीजा सिफर रहा। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए किसान संगठन पहले भी 'चक्‍का जाम' और 'भारत बंद' कर चुके हैं। हालांकि नए कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध जल्‍द समाप्‍त होता नहीं दिख रहा।

भारत बंद की ताजा अपडेट देखें



भारत बंद: आज की बात समझ‍िए
भारत बंद: आज की बात समझ‍िए

किसान संगठन लंबे समय से आज के भारत बंद की तैयारी कर रहे थे। आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे देश में भारत बंद रहेगा।

संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में आंदोलनकारी किसानों ने कई योजनाएं बनाई हैं कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, देश भर में बाकी काम बंद रहें। SKM ने बंद के दौरान विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर पूर्ण शांति का आह्वान किया है।

किसान नेताओं का दावा है कि पूरे भारत से लोगों का भारी समर्थन मिला है, भारत बंद सफल रहेगा। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे, कानून के दायरे में रहकर बंद को सफल बनाएं।



भारत बंद: क्‍या-क्‍या बंद रहेगा, क्‍या खुला?
भारत बंद: क्‍या-क्‍या बंद रहेगा, क्‍या खुला?

किसानों के मुताबिक, भारत बंद के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी जरूरी सेवाएं पूर्ण रूप से चालू रहेंगी। एसकेएम के अनुसार, भारत बंद में श्रमिक संघों, ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों और छात्र संघों, महिला संगठनों और ट्रांसपोर्टरों के संघों को शामिल किया गया है।

आज दिल्ली की सीमाओं से सफर करने वाले लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों के संचालन पर भी असर पड़ेगा। वहीं कुछ बैंकों की सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंकाएं हैं।

किसान पहले ही इस बात को साफ कर चुकें है कि किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होने दिए जाएंगे। एसकेएम के बयान के मुताबिक, भारत बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। भारत बंद के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों, बाजारों, दुकानों, कारखानों, स्कूल कालेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सार्वजनिक और निजी परिवहन को भी अनुमति नहीं होगी। हालांकि इस भारत बंद में आपात सेवाएं जैसे एंबुलेंस, दमकल सेवा दवाओं की दुकान व अस्पताल सहित मेडिकल से जुड़ी सेवाओं को संचालन की इजाजत होगी। साथ ही परीक्षा या इंटरव्यू में जाने वाले छात्रों को नहीं रोका जाएगा। कोरोना से जुड़ी और इमरजेंसी सेवाओं को भी बाधित नहीं किया जाएगा। (PTI)



दिल्ली-NCR में इन इलाकों में हो सकती है दिक्कत
दिल्ली-NCR में इन इलाकों में हो सकती है दिक्कत

भारत बंद का असर दिल्ली खासकर गाजीपुर बॉर्डर से सटे इलाकों में एनएच-9 और एनएच-24 पर हो सकता है।

अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी, गाजीपुर रोड, जीटी रोड, वजीराबाद रोड, एनएच-1 और दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है।

मेट्रो के मूवमेंट को डिस्टर्ब होने से रोकने के लिए सीआईएसएफ, मेट्रो पुलिस और डीएमआरसी के स्टाफ को भी हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

किसान दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे, केएमपी और केजीपी एक्सप्रेसवे भी बंद कर सकते हैं।

दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे के अटोहां मोड़ पर बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।

एडीजी मेरठ जोन और आईजी मेरठ और सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ ने बंद के मद्देनजर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

सभी जिलों को सुरक्षा के मद्देनजर जोन और सेक्टर में बांटकर अफसरों की तैनाती की गई है।



भारत बंद: राजनीतिक दलों का पुरजोर समर्थन
भारत बंद: राजनीतिक दलों का पुरजोर समर्थन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, तेलगू देशम पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।

किसान नेताओं ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार ने किसानों के आंदोलन को फिर से समर्थन दिया। केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने पहले ही समर्थन में बयान जारी किया था।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार ने एसकेएम के बंद के आह्वान पर अपना समर्थन व्यक्त किया और घोषणा की राज्य सड़क परिवहन की बसों को 26 तारीख की रात से 27 तारीख की दोपहर तक सड़कों से दूर रखा जाएगा।

आंध्र प्रदेश सरकार ने पहले भी किसान आंदोलन को ऐसा समर्थन दिया था। केरल में सत्ताधारी एलडीएफ ने भी 27 तारीख को हड़ताल का समर्थन किया है।

पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने अपना समर्थन दिया, और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद संयुक्त रूप से भारत बंद की सफलता की योजना बना रहे हैं।



किसान और सरकार... अब तक जारी है गतिरोध
किसान और सरकार... अब तक जारी है गतिरोध

नवंबर 2020 का आखिरी हफ्ता था जब मुख्‍य रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्‍ली की सीमाओं पर जमा होने लगे थे। तब से शुरू हुआ आंदोलन 10 महीने बाद भी जारी है। इस बीच आंदोलन पर विदेशी फंडिंग से लेकर खालिस्‍तानी ऐंगल तक की तोहमतें लगीं मगर किसान डटे रहे। केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की बातचीत बेनतीजा रही। 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा के बाद सरकार ने किसानों से बातचीत बंद कर दी।



आंदोलनकारी किसानों का क्‍या कहना है?
आंदोलनकारी किसानों का क्‍या कहना है?

किसान संगठनों की सबसे बड़ी मांग है कि तीनों नए कृषि कानून वापस लिए जाएं। इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं। इसके अलावा न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) की कानूनी गारंटी भी प्रमुख मांग है। अन्‍य छोटी-छोटी मांगें भी हैं मगर समूचा आंदोलन कानूनों के खिलाफ ही शुरू हुआ था। किसान भारत बंद करने से आंदोलन को और मजबूती मिलेगी, ऐसी उम्मीद कर रहे हैं।



कमजोर नहीं दिखना चाहती मोदी सरकार
कमजोर नहीं दिखना चाहती मोदी सरकार

केंद्र सरकार ने बार-बार कहा कि वह बिंदुवार कानून पर चर्चा के लिए तैयार है मगर किसान संगठन नहीं मान रहे। 11 राउंड की मुलाकात किसी काम नहीं आई। सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के फायदे के लिए बने हैं। सरकार ने इस साल की शुरुआत में थोड़ी जोर-आजमाइश की थी मगर फिर आंदोलन ने और जोर पकड़ लिया। केंद्र यह तो साफ कर चुका है कि कानून वापस नहीं होंगे। नागरिकता संशोधन अधिनियम के बाद मोदी सरकार का यह दूसरा ऐसा कानून है जिसकी सड़क पर यूं खिलाफत हो रही है।



टिकैत बोले- अगर 10 साल भी आंदोलन करना पड़े तो करेंगे
टिकैत बोले- अगर 10 साल भी आंदोलन करना पड़े तो करेंगे

हरियाणा के पानीपत में भारत बंद से ठीक एक दिन पहले रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। गुरनाम सिंह चढूनी, राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता महापंचायत में पहुंचे। टिकैत ने अगर दस साल भी आंदोलन करना पड़े तो करेंगे। ये आमने-सामने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि किसान भाई ट्रैक्टर तैयार रखो, कभी भी दिल्ली में जरूरत पड़ सकती है। बीकेयू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें जल्द नहीं मानीं तो प्रधानमंत्री की कोठी के आगे टेंट लगाएंगे। उधर, कुरुक्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ 20 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।



DUET शुरू, भारत बंद के बीच आज का एग्जाम बना टेंशन
DUET शुरू, भारत बंद के बीच आज का एग्जाम बना टेंशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट और एमफिल-पीएचडी प्रोग्राम के एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो चुके हैं। रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (DUET) पोस्टग्रैजुएट कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम से शुरुआत हुई। वे स्टूडेंट्स परेशान हैं, जिनके एग्जाम सोमवार यानी 27 सितंबर को होने हैं, क्योंकि इस दिन किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है।

एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने में परेशानी का अंदेशा स्टूडेंट्स को परेशान कर रहा है। इसे लेकर स्टूडेंट्स उलझन में हैं। हालांकि यह एंट्रेंस रखने वाली नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का कहना है कि एग्जाम तीनों शिफ्ट तय शेड्यूल के हिसाब से ही रखे जाएंगे। NTA के डीजी विनीत जोशी कहते हैं, एग्जाम तो तय दिन ही है, बंद पर एग्जाम के असर पर सोमवार की स्थिति देखकर कुछ कहा जा सकेगा।

कहां, कहां होंगे एंट्रेस?

एंट्रेंस अहमदाबाद, अमृतसर, बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नै, कटक, देहरादू, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और बनारस में होंगे। दिल्ली के अलावा एनसीआर में गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद में एंट्रेंस होंगे। शिलॉन्ग और लखनऊ एनटीए ने अपनी लिस्ट में इसी साल जोड़े गए हैं।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3iamAF5

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm