Skip to main content

एक दिन में ओमीक्रोन के 150 से ज्यादा केस, देश के 21 राज्यों में नए वेरियेंट के कुल 644 मरीज

नई दिल्लीभारत में सोमवार को ओमीक्रोन से संक्रमण के 150 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 600 के पास पहुंच गई है। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमीक्रोन संक्रमण के पहले मामले आए। मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ताजा परामर्श जारी कर सतर्कता कम नहीं करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। हालांकि, इन 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं। ओमीक्रोन के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6,531 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है। इस दौरान 315 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है। केंद्र ने जारी की सलाह केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने परामर्श में कहा कि राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरत के हिसाब से स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाने पर विचार करें। राज्यों तथा केंद्र केन्द्र शासित प्रदेशों से ढिलाई नहीं बरतने की अपील करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पांच चरणीय रणनीति पर निरंतर ध्यान दिया जाना चाहिए। पांच चरणीय रणनीति है - जांच, संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान, उपचार, टीकाकरण और संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन। कई राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ लोगों की भीड़ जुटने पर पाबंदियां लगाई हैं। मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि सोमवार को तंजानिया से लौटे 48 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है। विभाग ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति इंफाल वेस्ट जिले का निवासी है और वह हाल में तंजानिया से दिल्ली होते हुए वापस आया। निदेशालय ने कहा कि मरीज को यहां जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान में पृथक-वास में रखा गया है और उसमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। निदेशालय ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमित मरीज के तीन अन्य परिजनों की जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उनके जीनोम अनुक्रमण के नतीजे आने बाकी हैं। ब्रिटेन से गोवा आए आठ साल के एक बच्चे के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का यह पहला मामला है। कई तरह की पाबंदियां लागू दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के एक आदेश के मुताबिक, राजधानी में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 26 नये मामले सामने आए हैं, जिसमें 11 मामले मुंबई में आये। इस तरह राज्य में वायरस के नए स्वरूप के कुल मामले 167 हो गये। हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से दो और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दैनिक बुलेटिन में दी। ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शनिवार से ही रात का कर्फ्यू लगा दिया है और बड़ी संख्या में एक जगह लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई है। सरकार ने एक जनवरी से अर्हता प्राप्त लेकिन टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, रेस्तरां, अनाज मंडी और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने पर रोक लगाने की घोषणा की है। कई जगह नाइट कर्फ्यू कोविड-19 के अति संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर उत्तराखंड में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया। राज्य में तीन और लोग ओमीक्रोन संक्रमित पाये गये। गुजरात में ओमीक्रोन स्वरूप के 24 नए मामले सामने आये और वहां इस नये स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने नौ ओमीक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए कुल 164 लोगों के नमूने लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी एस सैत्या ने यह जानकारी दी। इस बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह ओमीक्रोन के पुष्ट मामलों की घोषणा करने के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से रिपोर्ट की प्रतीक्षा करने के बजाय विशेष मामले के तौर पर राज्य सरकार को अनुमति दे। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने आवश्यक अनुमोदन की मांग को दोहराते हुए दावा किया कि जब तक एनआईवी नमूनों की पुष्टि करता है, तब तक राज्य में जांच में संक्रमण की पुष्टि करने वालों को इलाज के बाद छुट्टी मिल जाती है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/32H5wBu

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm