Skip to main content

पीएम मोदी की दाढ़ी से लेकर अफसर को जिंदा गाड़ने की धमकी तक… बीजेपी सांसद के मुंह खोलते ही शुरू हो जाता है विवाद

रीवा मध्य प्रदेश में रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा () एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। विवादित बयानों के लिए मशहूर जनार्दन मिश्रा ने अब सरपंचों को भ्रष्टाचार की छूट देने की वकालत कर दी है। जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि सरपंच 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करे तो उसकी शिकायत नहीं करनी चाहिए। उनके बयान का वीडियो () वायरल हो रहा है। सांसद मिश्रा कई बार अपने बयानों से बीजेपी को भी मुश्किल में डाल चुके हैं। वो जब भी मुंह खोलते हैं, विवाद शुरू हो जाता है। जनार्दन मिश्रा ने करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। रीवा सांसद ने कहा था कि पीएम आवास पीएम मोदी की दाढ़ी () से निकलते हैं। मोदी की दाढ़ी में घर ही घर है। एक बार हिलाते तो 50 लाख, दूसरी बार मटकाते हैं तो एक करोड़। जितनी बार हिलाएंगे, घर-घर मिलेंगे। इसलिए आप लोग मोदी की दाढ़ी देखो, जब देखना बंद कर दोगे आवास मिलने भी बंद हो जाएंगे। जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा। मोदी की दाढ़ी अमर है और तुम्हारे आवास भी अमर हो जाएंगे। इसलिए मोदी की दाढ़ी देखते रहो और आवास पाते रहो। इससे पहले जून, 2020 में उन्होंने महिलाओं को शराब और नशे का आदी बताया था। एक प्रेस कांफ्रेंस में सांसद ने कहा था कि जब महिलाएं और युवतियां नशा करती हैं तो फिर शराब बिक्री करने में क्या हर्ज है। देश में महिलाएं लगातार शराब पी रही हैं। 16 साल की बच्चियां कोरेक्स और नशीली गोलियों का सेवन कर रही हैं। सांसद ने शराब दुकानों में महिलाओं की ड्यूटी को लेकर यह विवादित बयान दिया था। बयानवीर सांसद ने नवंबर 2019 में पुलिसकर्मियों का गला दबाकर मारने का बयान दिया था। बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे। उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा। सितंबर 2019 में मिश्रा ने रीवा के तत्कालीन निगम आयुक्त और आईएएस अधिकारी सभाजीत यादव को जिंदा गाड़ने की धमकी दी थी। उन्होंने आम लोगों को भी ऐसा करने के लिए उकसाया था। एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि जब निगम आयुक्त आपसे पैसे मांगने आए तो मुझे बुलाना। मैं आऊंगा और एक गड्ढा खोदकर उसे जिंदा गाड़ दूंगा। मैं नहीं आ सका तो आप लोगों को ये करना होगा। इसलिए सभी लोग कुदाल और कुल्हाड़ी नुकीली करके रखवा लो। सांसद जनर्दन मिश्रा हालांकि कई बार अच्छे कामों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। कोरोना की पहली दोनों लहरों के दौरान वे लोगों की मदद करते हुए नजर आए थे। उन्होंने घर-घर जाकर गरीबों को राशन और मास्क बांटे थे। उन्होंने घर में मास्क बनाने का काम भी शुरू किया था। वे खुद जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटने जाते थे। उनकी इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था। इसके लिए पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3px94zy

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm