Skip to main content

पीयूष जैन अकेला नहीं, इन धन्नासेठों की काली कमाई तो देखिए, फटी रह जाएंगी आंखें

कानपुर। उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमारी पर बनी फिल्म अजय देवगन की फिल्म रेड (Raid) तो आपने देखी ही होगी, जो एक सच्ची घटना पर आधारित थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर की भूमिका निभाई थी। फिल्म जिस छापेमारी पर बनी थी वो 1981 में कानपुर के बड़े व्यापारी और कांग्रेस के पूर्व विधायक सरदार इंदर सिंह के घर पर हुई थी। कहा जाता है कि इस छापेमारी में एक करोड़ का कैश सोना चांदी के गहने बरामद हुए थे। इस छापेमारी की याद कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush jain) के आवास और ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद ताजा हो गई है। लेकिन पीयूष जैन के अलावा भी देश के कई राज्यों में पिछले दिनों बड़ी छापेमारी हुई है, जिसमें नोटों के ढेर देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई थीं। तो आइए जानते हैं कुछ बड़ी छापेमारियों के बारे में

IT Raids in Kanpur: आयकर विभाग की कार्रवाई में पीयूष जैन के घर से अब तक कुल 177 करोड़ रिकवर किए गए हैं। छापे के बाद पहले खेप में 13 डिब्‍बों में पैसे थे, वहीं दूसरे खेप में 17 डिब्‍बों पूरी रकम ले जाकर रिजर्व बैंक में जमा कराई जा रही है।


पीयूष जैन अकेला नहीं, इन धन्नासेठों की काली कमाई तो देखिए, फटी रह जाएंगी आंखें

कानपुर।

उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमारी पर बनी फिल्म अजय देवगन की फिल्म रेड (Raid) तो आपने देखी ही होगी, जो एक सच्ची घटना पर आधारित थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर की भूमिका निभाई थी। फिल्म जिस छापेमारी पर बनी थी वो 1981 में कानपुर के बड़े व्यापारी और कांग्रेस के पूर्व विधायक सरदार इंदर सिंह के घर पर हुई थी। कहा जाता है कि इस छापेमारी में एक करोड़ का कैश सोना चांदी के गहने बरामद हुए थे। इस छापेमारी की याद कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush jain) के आवास और ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद ताजा हो गई है। लेकिन पीयूष जैन के अलावा भी देश के कई राज्यों में पिछले दिनों बड़ी छापेमारी हुई है, जिसमें नोटों के ढेर देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई थीं।

तो आइए जानते हैं कुछ बड़ी छापेमारियों के बारे में



पीयूष जैन के कानपुर ठिकाने से 177 करोड़, कन्नौज से 4 करोड़ सीज
पीयूष जैन के कानपुर ठिकाने से 177 करोड़, कन्नौज से 4 करोड़ सीज

कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush jain) के आवास और ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी मुंबई, कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर हुई। तीनों जगह एक साथ शुरू हुई कार्रवाई के दो-तीन तक चलने की बात कही जा रही है। एक टीम कन्नौज गई, जबकि दूसरी कानपुर में ही रुकी रही। गुरुवार सुबह कानपुर और कन्नौज के साथ मुंबई में टीमों ने एक साथ पीयूष के ठिकानों पर छापे मारे। कानपुर में टीम को अबतक 177 करोड़ रुपये मिले हैं, वहीं कन्नौज में 4 करोड़ रुपये सीज किए जा चुके हैं। अभी कार्रवाई चलेगी।

यहां पढ़िए पूरी खबर



​'धनकुबेर' इंजीनियर के ठिकानों से मिले इतने पैसे गिनते-गिनते अफसरों के छूटे पसीने
​'धनकुबेर' इंजीनियर के ठिकानों से मिले इतने पैसे गिनते-गिनते अफसरों के छूटे पसीने

बिहार में भी आय से अधिक संपत्ति वाले कई अफसरों का खुलासा हो चुका है। इन्हीं में से एक हैं ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह। इसी साल दिसंबर में अजय कुमार सिंह के ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Bihar Vigilance Team) की टीम ने छापेमारी की थी। इसमें इंजीनियर के घर से लाखों रुपये कैश मिला था। नोटों के बंडल देखकर अधिकारियों के होश ही उड़ गए थे। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी मिले। इंजीनियर के घर छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया था कि कार्रवाई में करीब 50 से 60 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। लगभग 3 किलो चांदी और आधा किलो सोना भी मिला। इसके अलावा कई सारे जमीनों की डीड और बैंक के पासबुक भी निगरानी टीम के हाथ लगे थे।



​एमपी में टीएंडसीपी अफसर विजय दरयानी की रईसी देख अधिकारी रह गए थे हैरान
​एमपी में टीएंडसीपी अफसर विजय दरयानी की रईसी देख अधिकारी रह गए थे हैरान

मध्य प्रदेश में इसी साल 1 अक्टूबर को 50 हजार की नौकरी करने वाले टीएंडसीपी अफसर विजय दरयानी के यहां ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की थी। तब इंदौर में टीएंडसीपी अफसर विजय दरयानी के घर से 19 लाख रुपये नगद भी मिले थे। यहीं नहीं विजय की रईसी देख अधिकारी भी हैरान रह गए थे। विजय दरयानी पर कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू अधिकारियों की बड़ी फौज पहुंची थी। इस दौरान गली में गाड़ियों की लाइन लग गई। विजय दरयानी के पास माउंटबर्ग टाउनशिप में लग्जरी फॉर्म हाउस निकला, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है। इसके साथ ही आशीष नगर में एक बंगला, जिसकी कीमत तीन करोड़ है। एक अपार्टमेंट दो फ्लैट, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये है। इसने कुछ संपत्तियों को अपनी मां के नाम पर खरीदा. साथ ही इसके पास चार करोड़ की जमीन भी मिली थी।



​हैदराबाद में फार्मास्युटिकल कंपनी में छापेमारी में मिला था 142 करोड़ रुपये कैश, 550 करोड़ की अघोषित संपत्ति
​हैदराबाद में फार्मास्युटिकल कंपनी में छापेमारी में मिला था 142 करोड़ रुपये कैश, 550 करोड़ की अघोषित संपत्ति

आयकर विभाग ने इसी साल 06 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित हेटेरो फार्मास्युटिकल समूह पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला था। हैरानी वाली बात यह थी कि छापेमारी के बाद विभाग को 142 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ। एक अलमारी नोटों की गड्डियों से भर रही थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा था, 'तलाशी के दौरान, कई बैंक लॉकर मिले, जिनमें से 16 लॉकर संचालित किए गए थे। तलाशी में तब तक 142.87 करोड़ रुपये की अघोषित कैश जब्त किया गया।'





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3Hc8T2o

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm