टीएनएन, नई दिल्ली अमेरिका और यूरोप में कोरोना की जबर्दस्त लहर है। अस्पतालों में बेड फुल हो रहे हैं, हेल्थ सिस्टम पर बोझ न पड़े, इसके लिए सरकार बड़े पैमाने पर होम टेस्ट किट उपलब्ध करवा रही है। यह तब है जबकि डेल्टा इन देशों में आज से नहीं, बल्कि महीनों से है और नए वेरिएंट के बारे में यही माना जा रहा है कि इसमें हल्के लक्षण ही आते हैं। फिर इन देशों के हालात इतने क्यों डरा रहे? इस बारे में महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स के मेंबर डॉ. शशांक जोशी का कहना है कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि इन देशों में मरीज पर डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों का अटैक हो रहा है। यानी लोग डेल्मीक्रोन से संक्रमित हो रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कमजोर इम्यून सिस्टम, बुढ़ापा और पहले से मौजूद बीमारियां होने पर यह आशंका बढ़ जाती है कि मरीज में ओमीक्रोन और डेल्टा दोनों का संक्रमण हो जाए। इसके अलावा जिन इलाकों में टीकाकरण कम हुआ हो, वहां पर भी लोगों के एक साथ दोनों वेरिएंट से संक्रमित पड़ने का रिस्क रहता है। बता दें कि यूएस में कोविड के रोज आ रहे नए मामलों में 73%ओमीक्रोन के हैं, जबकि ब्रिटेन में एक लाख से ज्यादा नए मामले एक दिन में आ चुके हैं।
- डेल्मीक्रोन क्या कोई नया वेरिएंट हैयह नया वेरिएंट नहीं है। डेल्मीक्रोन का मतलब लोगों का एक साथ डेल्टा औरओमीक्रोन दोनों से संक्रमित पड़ना है।
- भारत के लिए चिंता की बात कितनी हैभारत में 60% आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। चूंकि एक्सपर्ट्स फरवरी आखिर तक तीसरी लहर के पीक पर पहुंचने की आशंका जता रहे हैं, इसलिए तब तक पूरी वयस्क आबादी को कम से कम एक डोज लग जाने की उम्मीद है। चूंकि भारत में डेल्टा से ज्यादातर लोग संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में डेल्मीक्रोन के यूएस या यूरोप की तरह यहां भी हावी होने का अंदेशा कम लग रहा है। हालांकि यह अभी शुरुआती अनुमान ही है।
- डेल्मीक्रोन से किन्हें है ज्यादा खतराएक्सपर्ट्स की थियरी यह कहती है कि एक साथ दो वेरिएंट का शरीर पर अटैक करना दुर्लभ मामला है। हालांकि जिन लोगों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर है या जो ऐसा इलाज ले रहे हैं, जिसमें इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है तो उनके लिए जरूर यह रिस्क साबित हो सकता है।
- डेल्मीक्रोन का खतरा कब ज्यादाभीड़ भरे आयोजन से इसके फैलने का रिस्क ज्यादा है। अगर भीड़ में कोई ओमीक्रोन तो कोई डेल्टा से संक्रमित हो तो जिसकी कमजोर इम्यूनिटी होगी, उसे दोनों वेरिएंट एक साथ संक्रमित कर सकते हैं। इसी तरह जो लोग कोविड से रिकवर हो रहे हैं, उन्हें भी एक साथ दो संक्रमण से लड़ना पड़ सकता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3EtKQdA
Comments
Post a Comment