नई दिल्ली भारत में ईसाइयों के 'उत्पीड़न' संबंधी अतंरराष्ट्रीय मीडिया में खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश के भीतर के घटनाक्रम को दुनिया देख रही है। भारत के ईसाइयों के कथित उत्पीड़न के संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर को साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे देश में कई लोग रेत में मुंह छुपाकर बैठे हैं। हालांकि, दुनिया देख रही है।' कांग्रेस नेता ने 'स्पीक-अप (आवाज उठाओ)' और 'नो फीयर (डरो मत)' हैशटैग के साथ कहा, 'अन्याय के समय, चुप्पी भी मिलीभगत होती है।' NYT की इस रिपोर्ट में 26 जनवरी को इंदौर में ईसाई सेंटर पर हमले का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि कुछ हिंदू राष्ट्रवादी नारे लगाते हुए घुसे पादरी के सिर पर वार किया गया, महिलाओं को धकेल दिया गया। इससे डरकर बच्चे सीट के नीचे छिप गए। इसके अलावा अंबाला में एक चर्च से जुड़ी घटना का जिक्र है, जहां कुछ अराजक तत्वों ने ईसा मसीह की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3z8DPxC
Comments
Post a Comment