बारां:अर्जुन अरविंद -राजस्थान की गहलोत सरकार के शासन में एक के बाद एक महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं सिलसिलेवार सामने आ रही हैं। राह चलती, दिव्यांग किशोरी से अलवर में क्या हुआ। पूरा प्रदेश जान गया। फिर बारां में ही एक तांत्रिक ने 18 साल की लड़की के साथ रेप किया और इस घटना के हफ्ते भर बाद ही नया मामला सामने आया है। ये मामला हफ्ते भर पुराना है लेकिन मामला सोमवार को दर्ज किया गया है। जिस तरह पिछले कई मामले दिल दहला देने वाले थे उसी तरह ये मामला भी काफी दर्दनाक है। 18 साल की रेप पीड़िता ने अपनी कहानी जब पुलिसवालों को बताई तो आंखें नम हो गईं। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। सदर थाने के सीआई रमेश मीणा के मुताबिक लड़की ने कहा कि सप्ताहभर पहले उसके मॉ और पिता किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे। रात को वह अपनी बहन के साथ घर पर सो रही थी। तभी आमापुरा निवासी बलराम सहरिया और योगेश रात के समय उसके घर आए गए। घर में सोते समय उसका अपहरण किया। और बदमाश, उसे बाइक लेकर दो किलोमीटर दूर खेतों में ले गए। जहां आरोपी बलराम ने दुष्कर्म किया। आरोपी योगेश ने उसकी मदद की। पुलिस उपअधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने कहा कि पीडि़ता का मेडिकल करवाया हैं। शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। ये घटना ऐसे समय में हुई है जब बारां जिले में 17 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म मामला शांत नहीं हुआ है। इस मामले में आरोप में कवाई थाना पुलिस ने आरोपी तंत्र-मंत्र करने वाले भोपा रघुवीर मेघवाल को शनिवार को गिरफ्तार किया। लेकिन बड़ी बात यह है कि ये मामला सुर्खियों में तब आया, जब खुद प्रदेश के गृह राज्य मंत्री ने इसमें हस्तक्षेप किया। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने बारां पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा से फोन पर इस मामले की पूरी जानकारी मांगी। मंत्री का कहना है SP को उक्त मामले की जानकारी ही नहीं थी। इस बात पर भी गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने नाराजगी जताई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3428zVJ
Comments
Post a Comment