गाजियाबाद: एआईएमआईएम अध्यक्ष () ने सोमवार को इस आरोप का मजाक उड़ाया कि उनकी पार्टी मुस्लिम वोटों () को समाजवादी पार्टी से दूर करने के लिए भाजपा की "बी टीम" के रूप में काम कर रही है। ओवैसी ने कहा कि वह अपनी पार्टी का दर्जा ए-प्लस करने के लिए काम कर रहे हैं। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन () के प्रमुख ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों () में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार हैं। हैदराबाद के सांसद की पार्टी “भागीदारी परिवर्तन मोर्चा” के हिस्से के रूप में 203 सीटों पर उप्र विधानसभा चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को पहले चरण (First Phase) में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण (Second Phase) 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण (Third Phase) में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण (Fourth Phase) में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण (Fifth Phase) में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण (Last Phase) का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/n5mzPkgZG
Comments
Post a Comment