चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों की अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार देर रात को जारी लिस्ट में बीजेपी ने अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू (Jagmohan Singh Raju) को टिकट दिया है। ये वही सीट है जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू () दावेदारी कर रहे हैं। अब बीजेपी ने रिटायर्ड आईएएस को टिकट देकर फाइट और जोरदार बना दिया है। बीजेपी की नई लिस्ट में इन तीन कैंडिडेट्स के नाम का ऐलानबीजेपी की ओर से गुरुवार रात में जारी नई लिस्ट में जिन्हें टिकट दिया गया उनमें, अमृतसर सेंट्रल से राम चावला, बाबा बकाला से सरदार मंजीत सिंह मन्ना का नाम शामिल है। वहीं अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से रिटायर्ड आईएएस जगमोहन सिंह राजू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ समझौते में मिली सभी 65 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। 1985 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी थे जगमोहन सिंह राजू1985 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी जगमोहन सिंह राजू (Jagmohan Singh Raju) तमिलनाडु सरकार में चीफ रेसीडेंट कमिश्नर थे। जगमोहन सिंह राजू ने हाल ही में VRS लिया था। अब बीजेपी ने उन्हें सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। यहां से शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को कैंडिडेट बनाया है। बीजेपी ने अपने कोटे के सभी 65 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलानबीजेपी गठबंधन दलों के साथ हुए समझौते के मुताबिक राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में से 65 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। बीजेपी की सहयोगी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को समझौते के तहत बची हुई 15 सीटों पर चुनाव लड़ना है। गुरुवार रात को जारी तीन कैंडिडेट की लिस्ट से पहले बीजेपी ने दोपहर में ही पार्टी के 27 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव, 10 मार्च को आएंगे नतीजेइससे पहले पार्टी ने 21 जनवरी को दिन में अपने 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। फिर 21 जनवरी को ही देर रात पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को पठानकोट से उम्मीदवार बनाने का भी एलान किया था। इस तरह बीजेपी ने अपने कोटे के सभी 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अकाली दल से अलग होने के बाद बीजेपी राज्य में पहली बार बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ रही है। राज्य में 20 फरवरी को चुनाव होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी। (आईएएनएस से इनपुट के साथ)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3KSfh1F
Comments
Post a Comment