नई दिल्ली/मुंबई: रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Russia-Ukraine War) से निकले 250 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का दूसरा विमान बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंच चुका है। यह विमान तड़के करीब 3 बजे दिल्ली पहुंचा है। इससे पहले 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान (Air India First Flight) शनिवार शाम मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर उतरा था। वह विमान भी रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया था। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एक उड़ान आज ही आने वाली है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट पर यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति के संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर भारतीय को सुरक्षित भारत लाया जा सके। एयर इंडिया ने कहा कि 219 भारतीयों को लेकर एआई-1944 उड़ान शाम सात बजकर 50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। विमानन कंपनी ने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें भारत लौटने की खुशी में पहले जत्थे को ताली बजाते हुए देखा गया। रूस के हमले के कारण 24 फरवरी की सुबह से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को नागरिक विमानों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया है। इसलिए, बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से निकासी उड़ानें संचालित हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल युद्ध प्रभावित यूक्रेन से लौटे भारतीय नागरिकों की अगवानी करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन-रोमानिया सीमा और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचे भारतीय नागरिकों को सड़क मार्ग से क्रमश: बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले जाया गया है ताकि भारत सरकार के अधिकारियों की ओर से उन्हें एयर इंडिया की उड़ानों से निकाला जा सके। अधिकारियों ने कहा कि सरकार यात्रियों से निकासी उड़ानों के लिए शुल्क नहीं ले रही है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को बताया था कि यूक्रेन में लगभग 16,000 भारतीयों के फंसे होने का अनुमान है, जिनमें अधिकतर छात्र हैं। यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने से पहले एयर इंडिया ने 22 फरवरी को कीव के लिए एक उड़ान संचालित की थी जिसमें 240 लोग वापस आए थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/lsBHbgk
Comments
Post a Comment