Skip to main content

Explained: देश में कितनी तरह की सिक्‍योरिटी कैटेगरी, कुमार विश्‍वास को मिली Y श्रेणी का क्‍या है मतलब?

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और जाने-माने कवि कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। सीआरपीएफ कवर के साथ उन्‍हें यह सुरक्षा मिली है। कुमार विश्‍वास ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आरोप लगाया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। क्‍या आप जानते हैं कि देश में कितनी तरह की सिक्‍योरिटी कैटेगरी (Security Categories) हैं? कुमार विश्‍वास को मिली वाई कैटेगरी का क्‍या मतलब है? कौन किस कैटेगरी का हकदार है? आइए, यहां इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं। किसे मिलती है सुरक्षा? देश में सुरक्षा उन खास लोगों को दी जाती है जिनकी जान को जोखिम होता है। खतरे का स्‍तर जिस तरह का होता है, उसी तरह की सुरक्षा प्रदान की जाती है। खतरे को देखते हुए सुरक्षा श्रेणी को मुख्‍य रूप से 6 कैटेगरी में बांटा गया है। इनमें एसपीजी, जेड+ (उच्चतम लेवल), जेड, वाई+, वाई और एक्स कैटेगरी शामिल हैं। यह सिक्‍योरिटी कवर राष्ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज, भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, अभिनेता और अन्य वीआईपी को मिलती है। एसपीजी कैटेगरी एसपीजी एक विशिष्ट बल है। यह सुरक्षा कवर सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री को मिलता है। वित्‍त वर्ष 2020-21 में इसके लिए 592 करोड़ का बजट था। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) भारत सरकार की एक एजेंसी है जिसकी एकमात्र जिम्मेदारी भारत के प्रधानमंत्री की रक्षा करना है। इसका गठन 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम से किया गया था। एसपीजी हर समय भारत और विदेश में प्रधानमंत्री की सुरक्षा करता है। साथ ही उनके आधिकारिक निवास पर उनके साथ रहने वाले पीएम के परिवार के सदस्यों को भी यह कवर मिलता है। हालांकि, परिवार के सदस्य सुरक्षा लेने से इनकार कर सकते हैं। Z+ कैटेगरी Z+ सुरक्षा कैटेगरी में 55 कर्मी रहते है। इनमें 10+ NSG कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह, उमा भारती, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे, योगी आदित्‍यनाथ, मुकेश अंबानी और कई अन्‍य लोगों को यह सुरक्षा मिली हुई है। इसका मासिक खर्च करीब 20 लाख रुपये आता है। Z कैटेगरी सुरक्षा की इस श्रेणी में 4-6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवानों की सिक्‍योरिटी होती है। इसका मासिक खर्च करीब 16 लाख रुपये का होता है। Y+ कैटेगरी Y+ सुरक्षा श्रेणी 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 11 कर्मियों की होती है। इसका मासिक खर्च करीब 15 लाख रुपये आता है। Y कैटेगरी Y कैटेगरी सेफ्टी 1-2 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 8 कर्मियों की होती है। इसका मासिक खर्च करीब 12 लाख रुपये आता है। X कैटेगरी इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं होता है। यह 2 कर्मियों की सुरक्षा होती है। सुरक्षा में सिर्फ सशस्त्र पुलिस कर्मी होते हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/zPqQ462

Comments

Popular posts from this blog

IND vs WI 5th ODI: स्‍टेडियम को हाउसफुल करने के लिए केसीए ने अपनाया ये तरीका

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zdPBbN

19 साल के इशान किशन ने 17 गेंदों में लगाई फिफ्टी, 6 गेंद में लगाए 5 छक्के

इशान किशन ने 20 गेंद में 62 रन बनाए from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I92abm

शिखर धवन ने 1 मिनट में बना दिया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, अफरीदी को दिया 'सम्मान'!

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IIhLPm