अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस की एक विधायक ने मंगलवार को कहा कि किए जाने की स्थिति में पुलिस की प्रतीक्षा किए बिना सभी महिलाओं को एकजुट होकर दोषी को सब के सामने ही आग लगा देनी चाहिए। एक अन्य महिला विधायक ने सलाह दी कि बुरी नीयत से महिलाओं की ओर देखने वाले अपराधियों और बलात्कारियों की आंखें निकाल लेनी चाहिए। कांग्रेस सेवा दल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक गेनिबेन ठाकोर ने कहा कि अत्याचार की स्थिति में महिलाओं को पुलिस या सरकार की मदद के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब अत्याचार किया गया हो या अन्याय हुआ हो तो पुलिस या सरकार की सहायता का इंतजार किए बिना, आसपास की 50 महिलाओं को एकजुट होकर अपराधी को किरोसीन तेल डालकर सभी के सामने ही आग लगा देनी चाहिए।’ वह बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट का प्रतिनिधत्व करती हैं। उसी कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही एक अन्य कांग्रेस विधायक चंद्रिकाबेन बारिया ने कहा कि बलात्कारियों की आंखें निकाल लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘दुख के साथ कहना चाहती हूं कि भाजपा सरकार में गुंडों से निपटना है। बुरी नीयत से महिलाओं की ओर देखने वाली आंखें निकाल ली जानी चाहिए।’ कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि भाजपा-नीत गुजरात सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। विपक्षी दल का दावा है कि गुजरात में बलात्कार के मामले भी बढ़े हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WKqNkPU
Comments
Post a Comment