Ranji Trophy Final: 9 साल में ठोके सिर्फ 2 शतक, अब एक ही सीजन में 4 सेंचुरी लगाकर बना MP का 'संकटमोचक'
Ranji Trophy Final: मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल के तीसरे दिन मध्य प्रदेश मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. तीसरे दिन खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 368 रन बना लिए हैं. शुभम शर्मा और यश दुबे के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई. शुभम ने इस सीजन का चौथा शतक लगाया. उन्होंने 2013 में डेब्यू किया था और उन्होंने 9 साल में सिर्फ दो ही शतक लगाए और अकेले इस सीजन में यह उनकी चौथी सेंचुरी रही.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/sE6GUxY
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/sE6GUxY
Comments
Post a Comment