Daastaan-Go ; Cricketer Virendra Sehwag Birth Anniversary : सचिन ही थे जिन्हें देख-देखकर, उनकी नक़ल कर-कर के वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट में तूफ़ान मचाने के लिए आए थे. सो, वे उनकी ताक़ीद पर ध्यान देते हुए संभल-संभाल के पहुंचे थे 295 के स्कोर पर. मगर यहां तक आते-आते उनका सब्र जाता रहा. सो, सचिन के पास पहुंचे और उनसे पूछने लगे, ‘दादा, बड़ी देर हो गई है. एक छक्का मारूं क्या?’, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं. मना किया न तुझे. पहले ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर. और अगर यहां छक्का-वक्का मारने की कोशिश भी की न, तो दूंगा पीछे से एक रख के. समझा’. जनाब, सचिन साहब की इस ताक़ीद के पीछे चिंता जाइज़ थी.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/TIiuCyR
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/TIiuCyR
Comments
Post a Comment